Ravichandran Ashwin Retirement 2025: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 16 साल तक आईपीएल का हिस्सा रहने के बाद इस प्रतिष्ठित लीग से संन्यास लेने का फैसला किया है। 2025 में जब वह आईपीएल से विदाई ले रहे हैं, तो उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। उन्होंने इसे एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखा और अपने करियर के इस नए अध्याय को लेकर उत्साहित हैं।
अश्विन ने आईपीएल करियर में 221 मैचों में 187 विकेट लेने के साथ-साथ 833 रन भी बनाए। उन्होंने 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ आईपीएल खिताब भी जीते। अश्विन की गेंदबाजी की विविधता और मैदान पर उनकी रणनीति ने उन्हें आईपीएल में एक शानदार स्पिनर बना दिया था। हालांकि, उनके संन्यास का यह निर्णय इस समय एक बड़ा सवाल उठा रहा था, क्योंकि हाल ही में उन्होंने CSK और डेवाल्ड ब्रेविस के मामले को लेकर एक विवाद को जन्म दिया था।
डेवाल्ड ब्रेविस, जो कि साउथ अफ्रीका के एक युवा और विस्फोटक बल्लेबाज हैं, को आईपीएल 2025 में CSK ने रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था। अश्विन ने एक यूट्यूब वीडियो में आरोप लगाया कि CSK ने ब्रेविस को अतिरिक्त भुगतान किया था, जो आईपीएल के नियमों के खिलाफ था। हालांकि, CSK ने इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका करार पूरी तरह से आईपीएल के नियमों के अनुसार था।
अश्विन ने अपनी संन्यास घोषणा के समय लिखा, आज एक खास दिन है, और इसलिए एक खास शुरुआत भी। कहते हैं कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। मेरा आईपीएल क्रिकेटर के रूप में सफर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन अब मेरा सफर खेल को नई जगहों पर खोजने के रूप में शुरू हो रहा है। उन्होंने बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आगे के सफर को लेकर उत्साहित हैं और उसका पूरा आनंद लेंगे।
अश्विन ने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था, और अब उनका ध्यान दुनिया भर की टी20 लीगों की ओर होगा। अश्विन के लिए आईपीएल करियर के दौरान कुछ बहुत ही शानदार पल रहे, और अब उनका अगला कदम क्रिकेट के और भी बड़े मंचों की ओर है। उनके संन्यास के इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है, लेकिन यह तय है कि अश्विन का योगदान क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज
Women World Cup : इंग्लैंड कप्तान नेट सेवियर ब्रंट का शतक, श्रीलंका को मिला 254 रन का लक्ष्य
अफ्रीकी गेंदबाज ने हरलीन देओल को आउट कर किया अजीब इशारा...आईसीसी ने दी बड़ी सजा
IND vs WI 2nd Test: भारत ने 518 रनों पर घोषित की पहली पारी, यशस्वी और गिल ने जड़े शतक
IND vs WI 2nd Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज...बल्लेबाजों के नाम रहा पहला दिन, दोहरे शतक के करीब जायसवाल
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से
IND W vs SA W: भारत को हराकर साउथ अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि
India vs West Indies: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबीज
BAN vs AFG : पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, उमरजई का हरफनमौला प्रदर्शन
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल!
ICC Test Rankings : सिराज, कुलदीप और जडेजा ने लगाई लंबी छलांग, यशस्वी को हुआ नुकसान
BAN-W vs ENG-W : हीथर नाइट ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, इंग्लैंड ने 4 विकेट हराया