Asif Ali Retirement : एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम यूएई में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है, लेकिन इसी बीच 33 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया है। पावर हिटर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले आसिफ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे लिए सम्मान की बात है। देश की सेवा करना और मैदान पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा गर्व का पल रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह घरेलू क्रिकेट और अन्य टी20 लीग खेलना जारी रखेंगे।
पाकिस्तान के इस मध्यक्रम बल्लेबाज का संन्यास इसलिए भी सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि वह महज 33 साल के थे। उन्होंने अप्रैल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने आखिरी बार एशियाई खेलों में पाकिस्तान के लिए खेला था। आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी20 मैच खेले। उन्होंने वनडे में 382 रन बनाए हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 577 रन दर्ज हैं।
पावर हिटर के तौर पर अपनी अलग पहचान रखने वाले आसिफ अली ने टी20 विश्व कप 2021 में एक छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी खेली, जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 24 रन चाहिए थे। ऐसा लग रहा था कि मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया है, लेकिन आसिफ अली ने एक ही ओवर में मैच पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया। उन्होंने महज 7 गेंदों में 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने करीम जन्नत के एक ओवर में 4 छक्के जड़े और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Afghanistan vs UAE Tri-Series: अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से धोया, राशिद खान ने रचा इतिहास
Eng vs Sa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करेगा इंग्लैंड का यह युवा तेज गेंदबाज
Zimbabwe vs Sri Lanka: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पथुम निसांका ने जड़ा शतक
IPL 2026 से पहले राहुल द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, सामने आई बड़ी वजह