Asif Ali Retirement : टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए यादगार पारी खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास

खबर सार :-
पाकिस्तान के पावर हिटर बल्लेबाज आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि, वह घरेलू और अन्य टी20 लीग खेलते रहेंगे। पावर हिटर के तौर पर पहचान बनाने वाले आसिफ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। आसिल अली ने टी20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के लिए एक यादगार पारी खेली थी।

Asif Ali Retirement : टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए यादगार पारी खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास
खबर विस्तार : -

Asif Ali Retirement : एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की टीम यूएई में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है, लेकिन इसी बीच 33 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया है। पावर हिटर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले आसिफ ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे लिए सम्मान की बात है। देश की सेवा करना और मैदान पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए हमेशा गर्व का पल रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह घरेलू क्रिकेट और अन्य टी20 लीग खेलना जारी रखेंगे।

Asif Ali Retirement : 33 साल की उम्र में लिया संन्यास

पाकिस्तान के इस मध्यक्रम बल्लेबाज का संन्यास इसलिए भी सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि वह महज 33 साल के थे। उन्होंने अप्रैल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने आखिरी बार एशियाई खेलों में पाकिस्तान के लिए खेला था। आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी20 मैच खेले। उन्होंने वनडे में 382 रन बनाए हैं जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 577 रन दर्ज हैं।

Asif Ali Retirement : टी20 विश्व कप 2021 में खेली यादगार पारी

पावर हिटर के तौर पर अपनी अलग पहचान रखने वाले आसिफ अली ने टी20 विश्व कप 2021 में एक छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी खेली, जिसे वह शायद ही कभी भूल पाएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी दो ओवरों में 24 रन चाहिए थे। ऐसा लग रहा था कि मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया है, लेकिन आसिफ अली ने एक ही ओवर में मैच पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया। उन्होंने महज 7 गेंदों में 25 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने करीम जन्नत के एक ओवर में 4 छक्के जड़े और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

अन्य प्रमुख खबरें