PAK vs SA Test: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन स्पिनरों ने मैच पर पूरी तरह से दबदबा बनाया और कुल 16 विकेट गिरे। पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 167 रनों पर सिमट गई थी, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में पिछड़ने के कारण 277 रनों का लक्ष्य मिला।
दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 51 रन बना लिए थे। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 226 रनों की जरूरत है, जबकि पाकिस्तान को 8 विकेट चाहिए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रयान रिकेल्टन 29 और टोनी डी जियोर्जी 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मार्करम 3 और वियान मुल्डर 0 रन बनाकर नोमान अली की गेंद पर आउट हुए।
इससे पहले, पाकिस्तान की दूसरी पारी 167 रनों पर सिमट गई। अब्दुल्ला शफीक ने 41, बाबर आजम ने 42 और सऊद शकील ने 38 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले सेनुरन मुथुसामी ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए। साइमन हार्मर ने 4 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल 6 विकेट पर 216 रन से शुरू किया। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 269 रनों पर सिमट गई। टोनी डी जियोर्जी ने सर्वाधिक 104 रन बनाए, जबकि रयान रिकेल्टन ने 71 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 6, साजिद खान ने 3 और सलमान आगा ने 1 विकेट लिया। पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 109 रनों की बढ़त मिली थी। पहली पारी में पाकिस्तान ने इमाम-उल-हक और सलमान आगा के 93-93 रनों, कप्तान शान मसूद के 76 और मोहम्मद रिज़वान के 75 रनों की बदौलत 378 रन बनाए। इस टेस्ट में अब तक 32 में से 30 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक
Sarfaraz Khan की आंधीः 47 गेंदों पर तूफानी शतक, 8 चौके और 7 छक्कों के साथ
रोबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
India vs South Africa : रायपुर में निर्णायक मुकाबला, भारत की नजर सीरीज जीत पर
Syed Mushtaq Ali Trophy : वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तूफानी शतक, फिर भी महाराष्ट्र से हारा बिहार
IRE vs BAN 3nd T20I: तंजीद हसन का तूफानी अर्धशतक, बांगलादेश ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा