Pakistan beat South Africa : लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 93 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लिए। नोमान अली ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा 10 विकेट हॉल हासिल किया। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई।
शाहीन अफरीदी ने भी दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान 4 विकेट लिए और अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। साजिद खान ने भी दो विकेट लिए। नोमान अली ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। लाहौर की पिच पर नोमान अली ने अपनी फिरकी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रनों का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 269 रन ही बना सका। पाकिस्तान को पहली पारी में 109 रनों की बढ़त मिली थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 167 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान की जीत के बाद, भारतीय टीम अब WTC Point Table में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान की जीत ने उसे चौथे स्थान पर धकेल दिया है। पाकिस्तान 100 PCT अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, श्रीलंका तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट
पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज
Women World Cup : इंग्लैंड कप्तान नेट सेवियर ब्रंट का शतक, श्रीलंका को मिला 254 रन का लक्ष्य
अफ्रीकी गेंदबाज ने हरलीन देओल को आउट कर किया अजीब इशारा...आईसीसी ने दी बड़ी सजा
IND vs WI 2nd Test: भारत ने 518 रनों पर घोषित की पहली पारी, यशस्वी और गिल ने जड़े शतक
IND vs WI 2nd Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज...बल्लेबाजों के नाम रहा पहला दिन, दोहरे शतक के करीब जायसवाल
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से