Pakistan beat South Africa : लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 93 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका पर 1-0 की बढ़त बना ली। पाकिस्तानी स्पिनर नोमान अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट लिए। नोमान अली ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा 10 विकेट हॉल हासिल किया। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई।
शाहीन अफरीदी ने भी दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान 4 विकेट लिए और अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। साजिद खान ने भी दो विकेट लिए। नोमान अली ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। लाहौर की पिच पर नोमान अली ने अपनी फिरकी से अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रनों का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 269 रन ही बना सका। पाकिस्तान को पहली पारी में 109 रनों की बढ़त मिली थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 167 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य दिया।
पाकिस्तान की जीत के बाद, भारतीय टीम अब WTC Point Table में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान की जीत ने उसे चौथे स्थान पर धकेल दिया है। पाकिस्तान 100 PCT अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, श्रीलंका तीसरे स्थान पर खिसक गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक
Sarfaraz Khan की आंधीः 47 गेंदों पर तूफानी शतक, 8 चौके और 7 छक्कों के साथ
रोबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
India vs South Africa : रायपुर में निर्णायक मुकाबला, भारत की नजर सीरीज जीत पर