Netherlands vs Bangladesh 1st T20: नीदरलैड बनाम बांग्लादेश के बीच शनिवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबला सिलहट में सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। जिसे बांग्लादेश ने 13.3 ओवर में हासिल कर लिया।
सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'दाऊद ने 3.1 ओवर में 25 रनों की साझेदारी की। मैक्स 15 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुछ देर बाद विक्रमजीत (4) भी आउट हो गए। नीदरलैंड 7.1 ओवर में दो विकेट खोकर 38 रन ही बना सका, लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुक सका। तेजा निदामनुरु 26 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा आर्यन दत्त ने 13 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से तस्कीन अहमद ने 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। तस्कीन के अलावा सैफ हसन ने दो और मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया।
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने महज 13.3 ओवर में मैच जीत लिया। इस टीम ने 26 के स्कोर पर परवेज हुसैन इमोन (15) का विकेट गंवा दिया, जिसके बाद तनजीद हसन तमीम ने कप्तान लिटन दास के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। तनजीद हसन तमीम 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में दो चौके शामिल थे।
इसके बाद लिटन दास ने सैफ हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिला दी। कप्तान ने 29 गेंदों पर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि सैफ हसन 19 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त और टिम प्रिंगल ने एक-एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट
पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज