Netherlands vs Bangladesh: तस्कीन अहमद ने एशिया कप से पहले मचाया कोहराम, बांग्लादेश ने नीदरलैंड को बुरी तरह हराया

खबर सार :-
Netherlands vs Bangladesh: तस्कीन अहमद की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत बांग्लादेशी टीम ने पहले टी20 मैच में नीदरलैंड को आसानी से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज़ में अपनी बढ़त बना ली है।

Netherlands vs Bangladesh: तस्कीन अहमद ने एशिया कप से पहले मचाया कोहराम, बांग्लादेश ने नीदरलैंड को बुरी तरह हराया
खबर विस्तार : -

Netherlands vs Bangladesh 1st T20: नीदरलैड बनाम बांग्लादेश के बीच शनिवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहले मुकाबला सिलहट में सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। जिसे बांग्लादेश ने 13.3 ओवर में हासिल कर लिया।

BAN vs NED: तस्कीन अहमद की तूफानी गेंदबाजी

सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'दाऊद ने 3.1 ओवर में 25 रनों की साझेदारी की। मैक्स 15 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कुछ देर बाद विक्रमजीत (4) भी आउट हो गए। नीदरलैंड 7.1 ओवर में दो विकेट खोकर 38 रन ही बना सका, लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुक सका। तेजा निदामनुरु 26 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा आर्यन दत्त ने 13 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी टीम की ओर से तस्कीन अहमद ने 28 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। तस्कीन के अलावा सैफ हसन ने दो और मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट लिया।

Netherlands vs Bangladesh: बांग्लादेशी ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने महज 13.3 ओवर में मैच जीत लिया। इस टीम ने 26 के स्कोर पर परवेज हुसैन इमोन (15) का विकेट गंवा दिया, जिसके बाद तनजीद हसन तमीम ने कप्तान लिटन दास के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। तनजीद हसन तमीम 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में दो चौके शामिल थे।

इसके बाद लिटन दास ने सैफ हसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिला दी। कप्तान ने 29 गेंदों पर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि सैफ हसन 19 गेंदों पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे। नीदरलैंड के लिए आर्यन दत्त और टिम प्रिंगल ने एक-एक विकेट लिया।

अन्य प्रमुख खबरें