शाहरुख की KKR को बड़ा झटका ! IPL में नहीं खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान, BCCI ने दिया हटाने का निर्देश

खबर सार :-
Mustafizur Rahman News: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के कारण KKR के मालिक शाहरुख खान को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान केकेआर और IPL से हटाने का आदेश जारी किया है।

शाहरुख की KKR को बड़ा झटका ! IPL में नहीं खेलेंगे मुस्तफिजुर रहमान, BCCI ने दिया हटाने का निर्देश
खबर विस्तार : -

Mustafizur Rahman IPL 2026 KKR: एक्टर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) में नहीं खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ुर रहमान को केकेआर और आईपीएल 2026 से हटाने की मांगों के बीच, एक बड़ा फैसला लिया है। BCCI ने KKR से मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से हटाने को कहा है।

Mustafizur Rahman को बीसीसआई ने हटाने का दिया निर्देश

दरअसल बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के बाद, भारत में कई संगठनों ने मांग की थी कि मुस्तफिजुर आने वाले IPL सीजन में न खेलें और उन्हें केकेआर टीम से हटा दिया जाए। एक शीर्ष BCCI अधिकारी ने कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए, बोर्ड ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर को मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है। अधिकारी ने कहा कि रहमान की जगह टीम में किसी दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है।

KKR ने मुस्तफिजुर को 9.20 करोड़ में खरीदा था

बता दें कि IPL 2026 की नीलामी में केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को 9.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था। टीम ने उन्हें मैच विनर मानते हुए इतनी बड़ी रकम दी थी।  मुस्तफिजुर एक अनुभवी गेंदबाज हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी, खासकर डेथ ओवरों में, KKR के लिए बहुत प्रभावी हो सकती थी। हालांकि, अब टीम आने वाले सीजन में उनकी सेवाओं का फायदा नहीं उठा पाएगी। BCCI का यह फैसला कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक बड़ा झटका है। 

Mustafizur Rahman: BCCI को क्यों लेना पड़ा बड़ा फैसला ? 

दरअसल बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसक घटनाओं के बाद, रहमान को IPL 2026 में मौका देने पर विवाद खड़ा हो गया है। कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने IPL नीलामी में मुस्तफ़िज़ुर रहमान को खरीदने के कोलकाता नाइट राइडर्स के फैसले की आलोचना की है, और उन्हें लीग में खेलने से रोकने के लिए एक कैंपेन भी चलाया जा रहा है।

इतना ही नहीं, आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने रहमान को साइन करने के लिए KKR और उसके को-ओनर, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरों के बीच एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने से हिंदू और सनातन धर्म के अनुयायी दुखी हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में बांग्लादेश में, मैमनसिंह जिले में एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले दीपू चंद्र दास को ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, जबकि दीपू चंद्र दास निर्दोष पाए गए थे। कुछ दिनों बाद, राजबाड़ी के पांग्शा उप-जिले के कलिमोहर यूनियन के होसेंडांगा गांव में एक और हिंदू युवक की लिंचिंग कर दी गई, और इन घटनाओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और भारत-बांग्लादेश संबंधों में काफी तनाव पैदा कर दिया है।

Mustafizur Rahman का IPL करियर

30 साल के मुस्तफिज़ुर रहमान बांग्लादेश के एक टॉप तेज गेंदबाज़ हैं और दुनिया भर की लीग में खेलते हैं। वह 2016 से IPL में खेल रहे हैं। वह पहले सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और CSK के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 60 मैचों में 65 विकेट लिए हैं।
 

अन्य प्रमुख खबरें