SL vs BAN 3rd T20: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकालबे में बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन (Mahedi Hasan) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। मेहदी ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। उनके इस खतरनाक स्पेल की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को 132 रनों पर रोक दिया। इसके बाद 16.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टी20 सीरीज़ 2-1 से कब्जा कर लिया।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 132 रन ही बना पाई। जवाब में बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 133 रन बनाकर 21 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। हालांकि बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर परवेज़ हुसैन इमोन (0) नुवान तुषारा का शिकार हो गए। इसके बाद तंजीद हसन और कप्तान लिटन दास ने मिलकर 50 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला। लिटन 32 रन बनाए। कामिंडु मेंडिस ने उन्हें आउट किया।
इसके बाद, तंजीद हसन और तौहीद हृदय ने मिलकर 59 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। तंजीद हसन ने 47 गेंदों पर 6 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है, इससे पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 67 रन बनाए थे। हृदय 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हसन ने 4 ओवर में मात्र 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे पहले, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट था। इसी के साथ ही मेहदी हसन ने भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ दिया। हरभजन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड था जो 2012 में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बना था। हालांकि, इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड वानिंदु हसरंगा के नाम है। उन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
स्पिनर मेहदी (Mahedi Hasan) की खतनाक गेंदबाजी के आगे कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टीक नहीं सका। केवल पथुम निसांका ने 46 रनों की जुझारू पारी खेली और टीम के शीर्ष स्कोरर रहे, उन्हें भी मेहदी हसन ने कैच आउट कराया। इसके अलावा दासुन शनाका 25 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने टी20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली है। बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ यह पहली टी20 श्रृंखला जीत है। महेदी हसन को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। जबकि लिटन दास को प्लेयर ऑप द सीरीज चुना गया।
अन्य प्रमुख खबरें
Digvesh Rathi Mystery Spinner : भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ मिस्ट्री मैन
IND W vs ENG W: इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय महिला किक्रेट टीम ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा
ICC Test Ranking : जो रूट ने बाजी मारी, दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने
South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी
Paul Reiffel Umpire : लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर पॉल राइफल के विवादित फैसलों पर भड़के दिग्गज
IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में वाशिंगटन का 'सुंदर' प्रदर्शन, भारत को मिला 193 रनों का लक्ष्य
India vs England 3rd Test: टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 387, केएल राहुल ने ठोका शतक
England vs India 3rd Test : शतक से 1 रन दूर जो रूट, इंग्लैंड ने पहले दिन चार विकेट पर बनाए 251
England Women vs India Women: भारत की बेटियों ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार जीती टी20 सीरीज