Paul Reiffel Umpire : लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर पॉल राइफल के विवादित फैसलों पर भड़के दिग्गज

खबर सार :-
Paul Reiffel Umpire : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल राइफल के निर्णय विवादों में घिरे। अश्विन ने शुभमन गिल के कैच और जो रूट की LBW अपील पर सवाल उठाए, जिसमें DRS ने अंपायरिंग त्रुटियों को उजागर किया। कुंबले और हुसैन ने भी निष्पक्षता पर चिंता जताई। अश्विन ने ICC से मांगा कि अंपायरिंग में पक्षपात रोका जाए।

Paul Reiffel Umpire :  लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर पॉल राइफल के विवादित फैसलों  पर भड़के दिग्गज
खबर विस्तार : -

Paul Reiffel Umpire : इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे और पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई अंपायर पॉल राइफल के कई फैसले सवालों के घेरे में आए। भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इन निर्णयों को 'भारत के खिलाफ पूर्वाग्रह' बताया और ICC पर निष्पक्ष अंपायरिंग सुनिश्चित करने की मांग की।

अश्विन का बड़ा आरोप: 'DRS का गलत इस्तेमाल हो रहा'

अश्विन ने कहा,

मैं ये नहीं कहता कि हर बार आउट देना चाहिए, लेकिन जब भारत गेंदबाजी करता है तो अंपायर 'नॉट आउट' कहते हैं, और जब भारत बल्लेबाजी करता है तो 'आउट'। यह पैटर्न चिंताजनक है!

विवादास्पद पल जिन्होंने बढ़ाई टेंशन

DRS DRAMA: जो रूट LBW का केस

  • मोहम्मद सिराज की शत-प्रतिशत LBW अपील को ऑन-फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया।
  • हॉकआई रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप को छू रही थी, लेकिन 'अंपायर्स कॉल' के चलते यह फैसला बना रह

शुभमन गिल का 'काल्पनिक' कैच आउट

  • ब्रायडन कार्स की गेंद पर पॉल राइफल ने गिल को कैच आउट दिया, जबकि Snickometer में कोई बैट-पैड कॉन्टैक्ट दिखाई नहीं दिया।
  • "बल्ला-गेंद में हवा जितना फासला भी नहीं!" – अश्विन**
  • एक और फैसले में स्पष्ट गैप होने के बावजूद आउट दिया गया।

दिग्गजों की प्रतिक्रिया: 'अंपायरिंग संदिग्ध'

  • अनिल कुंबले (पूर्व कप्तान) – "ऐसा लगता है राइफल ने फैसला पहले से कर लिया कि वे आउट नहीं देंगे।"
  • नासिर हुसैन (इंग्लैंड के पूर्व ओपनर) – "अंपायरों को खेल को लटकाने नहीं देना चाहिए।"
  • अश्विन के पिता – "जब भी पॉल राइफल अंपायरिंग करेंगे, भारत की हार तय है!"

ICC को चेतावनी: 'समीक्षा की जरूरत'

अश्विन ने निष्पक्षता बनाए रखने के लिए ICC से अंपायर्स की निष्पक्षता की जांच करने का आग्रह किया। पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि क्रिकेट के नियमों में संशोधन की आवश्यकता है, खासकर DRS और अंपायर कॉल पर।

लॉर्ड्स टेस्ट में पक्षपातपूर्ण निर्णयों ने भारत के खिलाफ न सिर्फ खेल को प्रभावित किया, बल्कि क्रिकेट की निष्पक्ष छवि पर भी सवाल खड़े किए। ICC को सख्त दिशा-निर्देश जारी करने होंगे, ताकि 'अंपायरिंग एरर्स' टीमों की जीत-हार का निर्णायक न बनें।

अन्य प्रमुख खबरें