Italy vs Netherlands: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 अगले साल फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है। इटली की क्रिकेट ने टीम पूरी दुनिया को चौंकाते हुए T20 World Cup 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह इटली के क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
दरअसल यूरोप रीजनल फाइनल्स के तहत खेले गए इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में इटली ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया। हालांकि भले ही उसे टूर्नामेंट के आखिरी मैच में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उसने अपने प्रदर्शन के दम पर अंक तालिका में पहले ही मजबूत स्थिति बना ली थी। इसके अलावा नीदरलैंड ने भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाई कर लिया है।
बता दें कि Italy vs Netherlands के बीत 12 जुलाई को खेले गए फाइनल मैच में इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए। इस लक्ष्य नीदरलैंड की टीम ने सिर्फ 16.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। नीदरलैंड ने भी इस जीत के साथ ही विश्व कप के लिए अपनी जगह बना ली है। हालांकि इटली को इस मैच से कोई अंक नहीं मिला, लेकिन टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में दो जीत और एक रद्द मैच के बाद उसके 5 अंक जो जर्सी के बराबर थे। लेकिन रन रेट के आधार पर इटली ने यह बाजी मार ली। जर्सी का रन रेट +0.306 जबकि इटली का नेट रन रेट +0.612 था।
इटली के क्वालिफाई करने के साथ ही क्रिकेट की दुनिया में अनुभवी मानी जाने वाली स्कॉटलैंड की टीम इस बार विश्व कप की दौड़ से बाहर हो गई है। वह आखिरी गेंद पर जर्सी से हार गई, जिससे उसकी उम्मीदें टूट गईं। वहीं, जर्सी की टीम जीतने के बावजूद रन रेट की दौड़ में इटली से पिछड़कर विश्व कप का टिकट गंवा बैठी।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 खेला जाएगा। वहीं पूरी दुनिया को चौंकाते हुए पहली बार इटली जैसी टीम इसमें भाग लेगी। एक ऐसी टीम जिसने आज तक भारत-श्रीलंका, पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ कभी मैच नहीं खेला है, उसका इस मंच पर आना क्रिकेट को एक नया आयाम देता है।
गौरतलब है कि 2026 टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें होंगी। अब इटली और नीदरलैंड के क्वालीफाई करने के बाद टूर्नामेंट के लिए 15 टीमें तय हो गई हैं। जिसमें अमेरिका (USA), ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, कनाडा और मेजबान भारत और श्रीलंका की टीम शामिल है। हालांकि अभी 5 और टीमों का फैसला होना बाकी है।
अन्य प्रमुख खबरें
Michael Clarke News: माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर पर जागरूकता साझा की, “शुक्र है जल्दी पता चल गया”
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट