India vs West Indies 2nd Test Highlights: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। शतकवीर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ मैच में कुल 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि आज टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का जन्मदिन है और भारतीय टीम इस खास दिन पर अपने कोच को जीत से बड़ा तोहफा शायद कुछ नहीं दे सकती थी।
मैच के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ 58 रनों की जरूरत थी और उसके नौ विकेट बचे थे। भारतीय टीम को आखिरी दिन साई सुदर्शन और शुभमन गिल के रूप में दो झटके लगे। हालांकि, केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और टीम को एक और आसान जीत दिलाई। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रनों की पारी खेली। विपक्षी टीम के लिए जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिए।
जवाब में, वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में सिर्फ 248 रनों पर ढेर हो गई। एलिक अथानासे ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 रन जोड़े। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज़्यादा पांच विकेट लिए। जबकि रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। इसके साथ ही भारत ने पहली पारी में 270 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली और मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया।
दूसरी पारी में खराब शुरुआत के बाद, वेस्टइंडीज को जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने संभाला। जस्टिन इमलाच ने नाबाद 50 रन बनाकर टीम को 390 के स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। भारत को जीत के लिए 121 रनों का आसान लक्ष्य मिला था। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (8) को मात्र 9 रन पर ही खो दिया। इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।
हालांकि, साई सुदर्शन (39) के आउट होने के बाद टीम ने शुभमन गिल (13) के रूप में जल्दी-जल्दी दो और विकेट गंवा दिए। यहां से केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई। राहुल 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने 2 विकेट लिए, जबकि जोमेल वारिकन ने 1 विकेट लिया। भारत ने अहमदाबाद में खेला गया सीरीज़ का पहला मैच पारी और 140 रनों से जीता था। इसी के साथ ही भारत ने क्लीन स्वीप कर लिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक
Sarfaraz Khan की आंधीः 47 गेंदों पर तूफानी शतक, 8 चौके और 7 छक्कों के साथ
रोबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
India vs South Africa : रायपुर में निर्णायक मुकाबला, भारत की नजर सीरीज जीत पर