India vs England 3rd Test LivE Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 387 रन बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए थे।
भारत के आखिरी 4 विकेट 11 रन के अंदर गिर गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से 50 रनों की बढ़त हासिल कर लेगी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में अच्छी वापसी की और भारत को बराबरी पर रोकने में कामयाब रही। भारत के लि केएल राहुल ने 100, ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, चायकाल की घोषणा तक भारत ने 5 विकेट खोकर 316 रन बना लिए थे और तब मेहमान टीम पहली पारी में 71 रनों से पीछे थी। दूसरे सत्र में भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवाया और 25.3 ओवर में 68 रन बनाए। लंच के ठीक बाद केएल राहुल शतक जड़कर शोएब बशीर का शिकार हो गए। राहुल लॉर्ड्स में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 176 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा। लंच तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए थे। पहला सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा। हालांकि, लंच से ठीक पहले आखिरी ओवर में ऋषभ पंत 74 के स्कोर पर रन आउट हो गए।
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल तेज गति से रन बनाने की कोशिश में जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए। जायसवाल महज 13 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए।
तीसरे नंबर पर आए करुण नायर को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन इसके बावजूद वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। नायर 62 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। पिछली 4 पारियों में तीन शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए। गिल को वोक्स ने आउट किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक
Sarfaraz Khan की आंधीः 47 गेंदों पर तूफानी शतक, 8 चौके और 7 छक्कों के साथ
रोबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
India vs South Africa : रायपुर में निर्णायक मुकाबला, भारत की नजर सीरीज जीत पर