India vs England 3rd Test LivE Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार शतक, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 387 रन बनाने में कामयाब रही। इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 387 रन बनाए थे।
भारत के आखिरी 4 विकेट 11 रन के अंदर गिर गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से 50 रनों की बढ़त हासिल कर लेगी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में अच्छी वापसी की और भारत को बराबरी पर रोकने में कामयाब रही। भारत के लि केएल राहुल ने 100, ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, चायकाल की घोषणा तक भारत ने 5 विकेट खोकर 316 रन बना लिए थे और तब मेहमान टीम पहली पारी में 71 रनों से पीछे थी। दूसरे सत्र में भारत ने केएल राहुल का विकेट गंवाया और 25.3 ओवर में 68 रन बनाए। लंच के ठीक बाद केएल राहुल शतक जड़कर शोएब बशीर का शिकार हो गए। राहुल लॉर्ड्स में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 176 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा। लंच तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए थे। पहला सत्र पूरी तरह से भारत के नाम रहा। हालांकि, लंच से ठीक पहले आखिरी ओवर में ऋषभ पंत 74 के स्कोर पर रन आउट हो गए।
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल तेज गति से रन बनाने की कोशिश में जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए। जायसवाल महज 13 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए।
तीसरे नंबर पर आए करुण नायर को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन इसके बावजूद वह एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। नायर 62 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। पिछली 4 पारियों में तीन शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हुए। गिल को वोक्स ने आउट किया।
अन्य प्रमुख खबरें
GG vs RCB WPL 2026: गौतमी नाइक की तूफानी पारी, लगातार पांचवां मैच जीत प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
Virat Kohli की शानदार पारी: क्रिकेट के मैदान पर त्रासदी को हराकर संघर्ष की नई मिसाल
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, महली बियर्डमैन और जैक एडवर्ड्स को मौका
IND vs NZ : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक गया बेकार
IND vs BAN U19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार अर्धशतक
BBL में बाबर आजम की भयंकर बेइज्जती ! स्टीव स्मिथ ने नहीं दी स्ट्राइक, झल्लाकर कर डाला ये काम