IND vs ENG 3rd Test Live Score: लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के तीसरे सत्र में इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रनों पर ढेर हो गई। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) दूसरी पारी में भारत के शानदार गेंदबाजी की। सुंदर ने इंग्लैंड पर कहर बनकर टूट पड़े और 4 विकेट झटके। टीम इंडिया को अब जीत दर्ज करने और सीरीज़ में बढ़त बनाने के लिए 193 रनों की ज़रूरत है। हालांकि खबर लिखे जाने तक भारत ने 57 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। पहली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल और आकाश दीप क्रीज पर मौजूद थे।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना किसी विकेट के 2 रन से की। पहले सत्र की शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करते नज़र आए। पहले सत्र में इंग्लैंड ने अपने शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाज़ सिर्फ़ 98 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। टीम के लिए इस स्थिति से बाहर निकलना मुश्किल था और पूरी टीम 192 रनों पर ढेर हो गई।
पिछली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट ने सिर्फ़ 40 रन बनाए, हालांकि वह इंग्लैंड टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी टूटते ही टीम का निचला क्रम लड़खड़ा गया।
भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 2-2 जबकि रेड्डी और आकाशदीप को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 387 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 104, जेमी स्मिथ ने 51 और ब्रायडन कार्से ने 56 रन बनाए।
भारत की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त हुई। टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने शतक लगाया। वह 100 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 74 और रवींद्र जडेजा ने 72 रन बनाए। इसके अलावा करुण नायर ने 40 रनों का योगदान दिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Michael Clarke News: माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर पर जागरूकता साझा की, “शुक्र है जल्दी पता चल गया”
Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
ICC ODI Rankings : रोहित-विराट को वनडे से भी हटाया गया ! आईसीसी का चौंकाने वाला अपडेट