Ross Taylor Retirement Back : न्यूजीलैंड के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले रॉस टेलर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। उन्होंने अपना संन्यास वापस ले लिया है। वह अब फिर से मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए नहीं, बल्कि किसी और देश के लिए। उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान अब समोआ के लिए खेलते नजर आएंगे। उनका करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। 41 वर्षीय रॉस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी।
रिटायरमेंट से वापसी की पोस्ट शेयर करते हुए रॉस टेलर ने समोआ क्रिकेट की जर्सी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने नीचे कैप्शन लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अब मैं मैदान पर नीली जर्सी पहनकर समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। यह न केवल क्रिकेट में वापसी है, बल्कि एक बार फिर मैं अपने देश और संस्कृति को सबके सामने पेश कर पाऊंगा और यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इस खेल को कुछ देने, टीम में शामिल होने और मैदान और ड्रेसिंग रूम, दोनों में अपने अनुभव साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"
रॉस टेलर अगले साल होने वाले विश्व कप में अपनी टीम को टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराने की पूरी कोशिश करेंगे। वह समोआ क्रिकेट के लिए अपना शत-प्रतिशत देने को तैयार हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए खुद को समर्पित करने की बात कही। रॉस ने यह भी कहा कि वह हमेशा से इस टीम में योगदान देना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता था कि उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर योगदान देना होगा। उन्होंने सोचा था कि वह एक कोच के तौर पर योगदान देंगे, लेकिन अब एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल होना उनके लिए एक अलग अनुभव होगा।
रॉस टेलर ने साल 2006 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और साल 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अपने करियर में खेले 112 टेस्ट मैचों की 196 पारियों में 44.55 की औसत से 7683 रन बनाए हैं। इस दौरान टेलर ने 19 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 236 मैचों की 220 पारियों में 47.89 की शानदार औसत से 8607 रन बनाए हैं। इस दौरान टेलर ने 21 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में रॉस ने 102 मैचों की 84 पारियों में 122.7 की स्ट्राइक रेट से 1909 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Big Bash League : बारिश से प्रभावित मुकाबले में ब्यू वेबस्टर के दम पर हरिकेंस ने दर्ज की रोमांचक जीत
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश टी20 विश्व कप खेलेगा या फिर नई टीम होगी शामिल ? आज होगा फैसला
T20 World Cup Crisis : PCB ने ICC को पत्र लिखकर बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया
Suryakumar Yadav की अग्निपरीक्षा: यह T20 विश्व कप तय करेगा कप्तान की पहचान और विरासत
New Zealand Tour of India : न्यूज़ीलैंड क्या भारत में पहली बार T20I सीरीज़ जीत सकेगा?
GG vs RCB WPL 2026: गौतमी नाइक की तूफानी पारी, लगातार पांचवां मैच जीत प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
Virat Kohli की शानदार पारी: क्रिकेट के मैदान पर त्रासदी को हराकर संघर्ष की नई मिसाल
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, महली बियर्डमैन और जैक एडवर्ड्स को मौका
IND vs NZ : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक गया बेकार