मैदान में फिर से चौके-छक्के लगाएगा न्यूजीलैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तोड़ा सन्यास, टी20 वर्ल्डकप खेलने को है बेताब

खबर सार :-
न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की घोषणा की है। वह अब समोआ से क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अपना संन्यास वापस ले लिया है। रॉस टेलर फिर से मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। न्यूजीलैंड के लिए उनका कॅरियर काफी शानदार रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।

मैदान में फिर से चौके-छक्के लगाएगा न्यूजीलैंड का यह दिग्गज खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तोड़ा सन्यास, टी20 वर्ल्डकप खेलने को है बेताब
खबर विस्तार : -

Ross Taylor Retirement Back : न्यूजीलैंड के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले रॉस टेलर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। उन्होंने अपना संन्यास वापस ले लिया है। वह अब फिर से मैदान पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए नहीं, बल्कि किसी और देश के लिए। उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान अब समोआ के लिए खेलते नजर आएंगे। उनका करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। 41 वर्षीय रॉस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह जानकारी दी।

Ross Taylor Retirement Back : मैदान पर वापसी के लिए बेताब रॉस

रिटायरमेंट से वापसी की पोस्ट शेयर करते हुए रॉस टेलर ने समोआ क्रिकेट की जर्सी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने नीचे कैप्शन लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि अब मैं मैदान पर नीली जर्सी पहनकर समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। यह न केवल क्रिकेट में वापसी है, बल्कि एक बार फिर मैं अपने देश और संस्कृति को सबके सामने पेश कर पाऊंगा और यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं इस खेल को कुछ देने, टीम में शामिल होने और मैदान और ड्रेसिंग रूम, दोनों में अपने अनुभव साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"

Ross Taylor Retirement Back : टी20 क्रिकेट में करेंगे वापसी

रॉस टेलर अगले साल होने वाले विश्व कप में अपनी टीम को टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कराने की पूरी कोशिश करेंगे। वह समोआ क्रिकेट के लिए अपना शत-प्रतिशत देने को तैयार हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए खुद को समर्पित करने की बात कही। रॉस ने यह भी कहा कि वह हमेशा से इस टीम में योगदान देना चाहते थे, लेकिन उन्हें यह भी नहीं पता था कि उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर योगदान देना होगा। उन्होंने सोचा था कि वह एक कोच के तौर पर योगदान देंगे, लेकिन अब एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल होना उनके लिए एक अलग अनुभव होगा।

Ross Taylor Retirement Back : ऐसा रहा है रॉस का अंतरराष्ट्रीय करियर

रॉस टेलर ने साल 2006 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और साल 2022 में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अपने करियर में खेले 112 टेस्ट मैचों की 196 पारियों में 44.55 की औसत से 7683 रन बनाए हैं। इस दौरान टेलर ने 19 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 236 मैचों की 220 पारियों में 47.89 की शानदार औसत से 8607 रन बनाए हैं। इस दौरान टेलर ने 21 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में रॉस ने 102 मैचों की 84 पारियों में 122.7 की स्ट्राइक रेट से 1909 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक लगाए हैं।

अन्य प्रमुख खबरें