Big Bash League : बारिश से प्रभावित मुकाबले में ब्यू वेबस्टर के दम पर हरिकेंस ने दर्ज की रोमांचक जीत

खबर सार :-
बिग बैश लीग के नॉकआउट मैच में होबार्ट हरिकेंस ने मेलबर्न स्टार्स पर 3 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। होबार्ट हरिकेंस की ओर से ब्यू वेबस्टर ने 47 रनों की अहम पारी खेली। मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर हुआ। इस जीत के साथ ही होबार्ट हरिकेंस ने चैलेंजर मुकाबले में जगह बना ली है। चैलेंजर मुकाबले में 23 जनवरी को हरिकेंस का मुकाबला सिडनी सिक्सर्स से होगा।

Big Bash League : बारिश से प्रभावित मुकाबले में ब्यू वेबस्टर के दम पर हरिकेंस ने दर्ज की रोमांचक जीत
खबर विस्तार : -

Big Bash League : होबार्ट हरिकेंस ने बुधवार को बेलेरिव ओवल में खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के नॉकआउट मैच में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 3 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ हरिकेंस ने चैलेंजर मुकाबले में जगह बना ली है, जहां उसका सामना 23 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स से होगा। 

Big Bash League : ब्यू वेबस्टर ने खेली 47 रनों की अहम पारी  

बारिश से प्रभावित मुकाबले के दौरान ओवरों की कटौती की गई। टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस ने 10 ओवरों में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए। इस टीम को महज 8 के स्कोर पर मिशेल ओवेन के रूप में झटका लगा, जो 4 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। यहां से टिम वार्ड ने ब्यू वेबस्टर के साथ दूसरे विकेट के लिए 30 रन जुटाए। टिम वार्ड ने 10 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

इसके बाद वेबस्टर ने मोर्चा संभाला, जिन्होंने 26 गेंदों में 3 छक्कों और इतने ही चौकों के साथ 47 रन की पारी खेली। इस दौरान निखिल चौधरी (24) के साथ 20 गेंदों में 37 रन जुटाए। विपक्षी खेमे से हारिस रऊफ ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि ग्लेन मैक्सवेल, टॉम करन और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट निकाला।

Big Bash League : 7 ओवरों में 85 रनों का संशोधित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई मेलबर्न स्टार्स 

इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स को 10 ओवरों में 115 रन का टारगेट मिला था। टीम ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर थॉमस रॉजर्स (4) का विकेट गंवा दिया। टीम इस ओवर की समाप्ति तक 9 रन बनाकर 1 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी। जब खेल फिर से शुरू हुआ, तो स्टार्स को 7 ओवरों में 85 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया। यहां से जो क्लार्क ने मोर्चा संभाला।

उन्होंने 17 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों के साथ 31 रन की पारी खेली। हिल्टन कार्टराइट (15) ने ग्लेन मैक्सवेल (9) के साथ महज 4 गेंदों में 15 रन की अटूट साझेदारी की। इस दौरान अंतिम चार में से 3 गेंदों पर बाउंड्री लगाईं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। विपक्षी खेमे से रिले मेरेडिथ ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि मिशेल ओवेन ने 1 विकेट निकाला।

अन्य प्रमुख खबरें