Bangladesh vs Sri Lanka 1st T20I Highlights: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। सीरीज़ का पहला मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेज़बान टीम ने टी20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में श्रीलंका को जीत दिलाने में इनफॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस और गेंदबाज दासुन शनाका का अहम योगदान रहा। कुसल मेंडिस 51 गेंदों पर पांच चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रनों की धुआंधार पारी खेली।
इससे पहले मेज़बान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमान ने 38 जबकि मोहम्मद नईम 32* रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, गेंदबाजी में श्रीलंका के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। महीश थीक्षाना ने चार ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि नुवान तुषारा, दासुन शनाका (Dasun Shanaka) और जेफरी वेंडरसे को 1-1 विकेट मिला।
बांग्लादेश द्वारा दिए गए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 42 और कुसल मेंडिस ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
इसके अलावा कुशल परेरा ने 24 रन बनाए, जबकि अविष्का फर्नांडो 11* और कप्तान चरित असलंका 8* रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला। कुसल मेंडिस को उनकी 73 रन की नाबाद आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के जडे़।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज
Women World Cup : इंग्लैंड कप्तान नेट सेवियर ब्रंट का शतक, श्रीलंका को मिला 254 रन का लक्ष्य
अफ्रीकी गेंदबाज ने हरलीन देओल को आउट कर किया अजीब इशारा...आईसीसी ने दी बड़ी सजा
IND vs WI 2nd Test: भारत ने 518 रनों पर घोषित की पहली पारी, यशस्वी और गिल ने जड़े शतक
IND vs WI 2nd Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज...बल्लेबाजों के नाम रहा पहला दिन, दोहरे शतक के करीब जायसवाल
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से
IND W vs SA W: भारत को हराकर साउथ अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि
India vs West Indies: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबीज
BAN vs AFG : पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, उमरजई का हरफनमौला प्रदर्शन
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल!
ICC Test Rankings : सिराज, कुलदीप और जडेजा ने लगाई लंबी छलांग, यशस्वी को हुआ नुकसान
BAN-W vs ENG-W : हीथर नाइट ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, इंग्लैंड ने 4 विकेट हराया