Bangladesh vs Sri Lanka 1st T20I Highlights: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। सीरीज़ का पहला मैच 10 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेज़बान टीम ने टी20 सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में श्रीलंका को जीत दिलाने में इनफॉर्म विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस और गेंदबाज दासुन शनाका का अहम योगदान रहा। कुसल मेंडिस 51 गेंदों पर पांच चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रनों की धुआंधार पारी खेली।
इससे पहले मेज़बान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमान ने 38 जबकि मोहम्मद नईम 32* रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर, गेंदबाजी में श्रीलंका के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। महीश थीक्षाना ने चार ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि नुवान तुषारा, दासुन शनाका (Dasun Shanaka) और जेफरी वेंडरसे को 1-1 विकेट मिला।
बांग्लादेश द्वारा दिए गए 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने 42 और कुसल मेंडिस ने 73 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
इसके अलावा कुशल परेरा ने 24 रन बनाए, जबकि अविष्का फर्नांडो 11* और कप्तान चरित असलंका 8* रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला। कुसल मेंडिस को उनकी 73 रन की नाबाद आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और तीन छक्के जडे़।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जो रूट का पहला शतक, अकेले दम पर संभाली इंग्लैंड की पारी
IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
IND vs SA Live Score: रांची के बाद रायपुर में कोहली का तूफान, वनडे में ठोका 53वां शतक
Sarfaraz Khan की आंधीः 47 गेंदों पर तूफानी शतक, 8 चौके और 7 छक्कों के साथ
रोबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर