AUS W vs BAN W : बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया,हेली-लिचफील्ड ने मार-मारकर निकाला गेंदबाजों का दम

खबर सार :-
AUS W vs BAN W: ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इस हार के साथ ही बांग्लादेश का बाहर होना लगभग तय है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

AUS W vs BAN W : बांग्लादेश को रौंदकर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया,हेली-लिचफील्ड ने मार-मारकर निकाला गेंदबाजों का दम
खबर विस्तार : -

AUS W vs BAN W: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला विश्व कप 2025 (Womens World Cup 2025) के  सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। इसी के साथ ही कंगारू टीम ने विश्व कप 2025 में अपना अपराजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे सलामी बल्लेबाज एलिसा हेली (Alyssa Healy) और फ़ोएबे लिचफील्ड ने 24.5 ओवर में 202 रनों की साझेदारी कर टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। बांग्लादेश के गेंदबाज हेली और लिचफील्ड के सामने बेबस नजर आए।

AUS W vs BAN W: हेली का तूफानी शतक 

एलिसा हेली (Alyssa Healy) ने जहां 77 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से नाबाद 113 रनों की पारी खेली वहीं फ़ोएबे लिचफील्ड ने 72 गेंदों पर एक छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 84 बनाए। इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में 9 अंक अर्जित किए हैं, जिसमें चार जीत और एक रद्द मैच से एक अंक शामिल है। यह बांग्लादेश की पांच मैचों में चौथी हार थी। इस हार के साथ, बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है।  इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे इतिहास में पूरे 10 विकेट शेष रहते दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य को हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। 

Womens World Cup 2025: बांग्लादेश ने बनाए थे 198 रन

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के खिलाफ जुझारूपन दिखाया। शोभना मोस्टारी बांग्लादेश की शीर्ष स्कोरर रहीं। उन्होंने 80 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 66 रन बनाए और नाबाद रहीं। मोस्टारी ने अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई और सुनिश्चित किया कि टीम पूरे 50 ओवर खेले। उन्हें सलामी बल्लेबाज रुबिया हैदर का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 59 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 44 रन बनाए। शर्मिन अख्तर ने 19 और कप्तान निगार सुल्ताना ने 12 रन बनाए। बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग और जॉर्जिया वारहम ने दो-दो विकेट लिए। मेगन शुट्ट ने एक विकेट लिया। 

अन्य प्रमुख खबरें