किंग्स्टन : वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाला दो टी20 मैच उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। आक्रामक आलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने कॅरियर के महत्वपूर्ण पलों को साझा किया है। रसेल ने 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई पारी और वेस्टइंडीज के लिए 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने को अपने क्रिकेट कॅरियर का यादगार पल बताया है। आंद्रे रसेल 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य थे। रसेल 20 और 22 जुलाई को आस्ट्रेलिया खिलाफ आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे।
मेजबान वेस्टइंडीज टीम अपने घरेलू मैदान सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। आंद्रे रसेल ने 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अपनी और लेंडल सिमंस की मैच जिताऊ पारी को याद किया और इसे अपने करियर का सबसे खास पल बताया। वेस्टइंडीज ने 190 से अधिक रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। रसेल ने सलामी बल्लेबाजों की बल्लेबाजी की भी तारीफ की, जिसने उनकी और सिमंस की आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मंच तैयार किया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पहले से ही थोड़ा दबाव था, लेकिन विकेट बहुत अच्छा था।
चेंजिंग रूम में हमारे आत्मविश्वास और आने वाले बल्लेबाजों ने मुझे मैदान पर जाकर अपनी भूमिका निभाने का आत्मविश्वास और आजादी दी। करियर में दो विश्व कप जीतना एक अलग एहसास है। आंद्रे रसेल ने क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक वीडियो में बताया कि 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत और वेस्टइंडीज के लिए दो टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतना उनके करियर के सबसे यादगार पल हैं। उन्होंने कहा कि इन पलों की खुशी इतनी थी कि दो घंटे की नींद के बाद भी वह तरोताजा महसूस कर रहे थे। इंटरनेट पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाओं और सकारात्मक टिप्पणियों को देखकर उत्साहित थे। 37 वर्षीय रसेल ने अब तक वेस्टइंडीज के लिए 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1078 रन बनाए हैं और 61 विकेट लिए हैं।
आंद्रे रसेल ने बताया कि मैं पहली बार बचपन में सबीना पार्क आया था और फिर घास पर टहला, माहौल को महसूस किया, स्टैंड देखे। अब पिछले कुछ सालों में मैंने क्रिकेट से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने आगे कहा, वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे जो भी मौका मिला, मैंने उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी पड़ाव पर ऑस्ट्रेलिया जैसी अच्छी टीम के खिलाफ खेलने के लिए एकदम सही मैदान और एकदम सही सीरीज़ है। बस पोस्ट देखकर और इंटरनेट पर चल रही चीज़ों को देखकर, सच कहूं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया था। लेकिन फैसले पहले ही हो चुके हैं और मुझे लगता है कि मैंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि मैं सचमुच कह सकता हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का यही मेरा सही समय है।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs AUS 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को बुरी तरह से हराया, बल्लेबाजों ने कटाई नाक
Australia vs India 1 ODI : भारतीय शेर कंगारूओं के आगे ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का लक्ष्य
पर्थ वनडे में 'रन मशीन' विराट कोहली शून्य पर स्टार्क का बने शिकार, टूटा फैंस का दिल
SL W vs SA W : एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा, भारत की बढ़ी टेंशन
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक