Amit Mishra Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। साथ ही उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है। इसके साथ ही उनके 25 साल के क्रिकेट करियर का अंत हो गया। 42 वर्षीय इस स्पिनर ने देश के लिए अपना पहला वनडे मैच 13 अप्रैल 2003 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
अमित मिश्रा ने कहा, "क्रिकेट में मेरे जीवन के 25 साल यादगार रहे हैं। मैं इस दौरान मेरा साथ देने के लिए बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट संघ, अपने साथियों और सहयोगी स्टाफ का तहे दिल से आभारी हूं।" मिश्रा ने लिखा, "मैं उन प्रशंसकों का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे प्यार और समर्थन दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें दी हैं। मैं उन सभी को संजो कर रखूंगा।"
हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अमित मिश्रा ने 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 2008 में टेस्ट और 2010 में टी20 में डेब्यू किया था। हालांकि 2017 के बाद से अमित मिश्रा को टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके। अमित मिश्रा एक बेहतरीन लेग स्पिनर रहे हैं। 2003 से 2017 के बीच उन्होंने 22 टेस्ट में 76, 36 वनडे में 64 और 10 टी20 में 16 विकेट लिए। मिश्रा निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी रहे। टेस्ट में उनके नाम 4 अर्धशतक हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 84 है।
अमित मिश्रा (Amit Mishra) का आईपीएल करियर भी लंबा रहा है। उन्होंने 2008 से 2024 के बीच 162 मैच खेले। इस दौरान 174 विकेट लिए। आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और एलएसजी के लिए खेल चुके हैं। पिछले दो सालों से आईपीएल का हिस्सा होने के बावजूद, उन्हें बहुत कम मौके मिले।
आईपीएल में उन्होंने तीन बार हैट्रिक लेने का भी कारनामा किया है। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों में आठवें पायदान पर है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद, अमित मिश्रा दुनिया की अन्य लीगों में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। भविष्य में, वह कोच और कमेंटेटर के रूप में भी नजर आ सकते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Big Bash League : बारिश से प्रभावित मुकाबले में ब्यू वेबस्टर के दम पर हरिकेंस ने दर्ज की रोमांचक जीत
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश टी20 विश्व कप खेलेगा या फिर नई टीम होगी शामिल ? आज होगा फैसला
T20 World Cup Crisis : PCB ने ICC को पत्र लिखकर बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया
Suryakumar Yadav की अग्निपरीक्षा: यह T20 विश्व कप तय करेगा कप्तान की पहचान और विरासत
New Zealand Tour of India : न्यूज़ीलैंड क्या भारत में पहली बार T20I सीरीज़ जीत सकेगा?
GG vs RCB WPL 2026: गौतमी नाइक की तूफानी पारी, लगातार पांचवां मैच जीत प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
Virat Kohli की शानदार पारी: क्रिकेट के मैदान पर त्रासदी को हराकर संघर्ष की नई मिसाल
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, महली बियर्डमैन और जैक एडवर्ड्स को मौका
IND vs NZ : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक गया बेकार