Marcus Stoinis : अनुभवी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल होने के बावजूद, उनके अचानक संन्यास ने टी20 फॉर्मेट में उनके भविष्य पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। लेकिन, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी वापसी ने उनके टी20 विश्व कप 2026 में खेलने की उम्मीदें जगा दी हैं। वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद मार्कस स्टोइनिस को टी20 फॉर्मेट में मौका नहीं मिला। हाल ही में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संपन्न टी20 सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया था। इससे ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनकी वापसी पर संशय बना हुआ था। लेकिन, 'द हंड्रेड' लीग के दौरान दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के चयनकर्ता जॉर्ज बेली के बारे में चर्चा की। स्टोइनिस ने कहा था कि जॉर्ज बेली ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी का आश्वासन दिया है। न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में स्टोइनिस की वापसी ने जॉर्ज बेली को लेकर उनके बयान को सच साबित कर दिया है।
स्टोइनिस एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। टीम में उनकी मौजूदगी से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत होती है। वह मध्यक्रम में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ समान रूप से बड़े हिट लगाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज विकल्प भी प्रदान करते हैं। अगला टी20 विश्व कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है। स्टोइनिस लंबे समय से आईपीएल खेल रहे हैं। इस वजह से उन्हें भारतीय पिचों का अंदाजा है। 36 साल के होने के बावजूद वह फिट हैं। इसी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें टी20 विश्व कप 2026 के लिए एक अहम खिलाड़ी के तौर पर देख रहा है और उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापस लाया गया है।
स्टोइनिस ने अपना आखिरी टी20 नवंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। स्टोइनिस ने 74 टी20 मैचों की 61 पारियों में 148.56 के स्ट्राइक रेट और 31.92 के औसत से 5 अर्धशतकों सहित 1,245 रन बनाए हैं और 45 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया तीन टी20 मैचों के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। ये मैच 1, 3 और 4 अक्टूबर को खेले जाएँगे। तीनों मैच बे ओवल में खेले जाएँगे।
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम ज़म्पा।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs AUS 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को बुरी तरह से हराया, बल्लेबाजों ने कटाई नाक
Australia vs India 1 ODI : भारतीय शेर कंगारूओं के आगे ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का लक्ष्य
पर्थ वनडे में 'रन मशीन' विराट कोहली शून्य पर स्टार्क का बने शिकार, टूटा फैंस का दिल
SL W vs SA W : एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा, भारत की बढ़ी टेंशन
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट