Pakistan vs Afghanistan: राशिद खान ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर 'धुनाई', पाकिस्तान के हारिस रऊफ बने गेम चेंजर

खबर सार :-
Pakistan vs Afghanistan , UAE T20I Tri-Series: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में तीन देशों के बीच खेली जा रही ट्राई-सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। इस मैच में राशिद खान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

Pakistan vs Afghanistan: राशिद खान ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर 'धुनाई', पाकिस्तान के हारिस रऊफ बने गेम चेंजर
खबर विस्तार : -

Pakistan vs Afghanistan: एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान की टीमें त्रिकोणीय सीरीज खेल रही हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान आमने-सामने थे, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में भले ही अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से प्रशंसकों का दिल जीत लिया।

Pakistan vs Afghanistan: पाकिस्तान ने दिया था 187 रनों का टारगेट

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के पर 187 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान आगा ने सर्वाधिक 36 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा साहिबजादा फरहान और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए फरीद अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। राशिद खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया।

राशिद खान ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर 'धुनाई'

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 143 रन ही बना पाई और 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान भले ही ये मैच हार गया हो लेकिन राशिद खान ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। राशिद ने मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 243.75 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। राशिद ने महज 16 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 1 चौका निकला। राशिद खान के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 27 गेंदों में 38 रन बनाए। जबकि अफगानिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।  

PAK vs AFG: पाकिस्तान के गेम चेंजर बने हारिस रऊफ 

पाकिस्तान की इस जीत में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की अहम भूमिका रही जो अपनी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने 3.5 ओवर में 31 रन दिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाजऔर सूफियान मुकीम को दो-दो विकेट मिले। वहीं सलमान आगा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

अन्य प्रमुख खबरें