Pakistan vs Afghanistan: एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए पाकिस्तान, यूएई और अफगानिस्तान की टीमें त्रिकोणीय सीरीज खेल रही हैं, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान आमने-सामने थे, जिसमें पाकिस्तान ने शानदार जीत हासिल की। इस मैच में भले ही अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट के पर 187 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान सलमान आगा ने सर्वाधिक 36 गेंदों में 53 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा साहिबजादा फरहान और मोहम्मद नवाज ने 21-21 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए फरीद अहमद ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। राशिद खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया।
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 143 रन ही बना पाई और 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान भले ही ये मैच हार गया हो लेकिन राशिद खान ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। राशिद ने मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 243.75 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। राशिद ने महज 16 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 1 चौका निकला। राशिद खान के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 27 गेंदों में 38 रन बनाए। जबकि अफगानिस्तान के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
पाकिस्तान की इस जीत में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की अहम भूमिका रही जो अपनी टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने 3.5 ओवर में 31 रन दिए। इसके अलावा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाजऔर सूफियान मुकीम को दो-दो विकेट मिले। वहीं सलमान आगा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
अन्य प्रमुख खबरें
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट
पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज
Women World Cup : इंग्लैंड कप्तान नेट सेवियर ब्रंट का शतक, श्रीलंका को मिला 254 रन का लक्ष्य
अफ्रीकी गेंदबाज ने हरलीन देओल को आउट कर किया अजीब इशारा...आईसीसी ने दी बड़ी सजा
IND vs WI 2nd Test: भारत ने 518 रनों पर घोषित की पहली पारी, यशस्वी और गिल ने जड़े शतक
IND vs WI 2nd Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज...बल्लेबाजों के नाम रहा पहला दिन, दोहरे शतक के करीब जायसवाल