IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) चर्चा में है। कप्तान संजू सैमसन के टीम छोड़ने की खबरों के बीच मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच पद से इस्तीफे की जानकारी दी।
आरआर ने अपने बयान में कहा कि हालिया संरचनात्मक समीक्षा के तहत, फ्रैंचाइज़ी ने द्रविड़ को एक व्यापक भूमिका की पेशकश की थी, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच ने यह पद नहीं लेने का फैसला किया है। राहुल द्रविड़, जिन्होंने अपनी कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 टी20 विश्व कप जिताया, ने आईपीएल 2025 से पहले आरआर के साथ मुख्य कोच के रूप में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।
खबरों के मुताबिक, उनका अनुबंध लंबे समय के लिए था, लेकिन अचानक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आईपीएल 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। वह 2014 और 2015 सीज़न में टीम के मेंटर भी रहे। आईपीएल 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम में उनकी वापसी ने फ्रैंचाइज़ी के लिए 2008 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण को जीतने के बाद अपना दूसरा आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीद जगाई थी। लेकिन, राजस्थान रॉयल्स 14 लीग चरण के मैचों में केवल चार जीत के साथ निराशाजनक 9वें स्थान पर रही। नियमित कप्तान संजू सैमसन साइड स्ट्रेन के कारण केवल नौ मैच ही खेल पाए। सैमसन की जगह रियान पराग कार्यवाहक कप्तान थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल द्रविड़ के इस्तीफे की वजह आईपीएल 2025 के दौरान खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद हो सकते हैं। पिछले सीज़न के दौरान कई ऐसी खबरें आई थीं जिनमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी टीम प्रबंधन से असंतुष्ट बताए गए थे। इसकी एक वजह रियान पराग को कप्तान बनाना भी था। आईपीएल 2025 के दौरान, पैर की चोट के बावजूद द्रविड़ ने कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल द्रविड़ का अगला कदम क्या होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट
पाक ने पहले टेस्ट में दिखाई मजबूती, साउथ अफ्रीका की पारी दबाव में
IND vs WI 2nd Test: कुलदीप की फिरकी में फंसे कैरेबियाई बल्लेबाज, फॉलोऑन भी नहीं बचा पाया वेस्टइंडीज