Chhath Puja 2025: आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां दिल्ली में बड़े जोश और भक्ति के साथ चल रही हैं। इसी सिलसिले में CM रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने शुक्रवार को कई छठ घाटों का उद्घाटन किया। सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि सरकार छठ की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। शुक्रवार को CM रेखा गुप्ता और MLA संदीप सहरावत ने भव्य पोचनपुर छठ घाट का उद्घाटन किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
इस दौरान CM रेखा गुप्ता ने कहा, "पूरी दिल्ली में लगभग 1,500 जगहों पर छठ घाट बनाए गए हैं, और सभी तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसके अलावा, यमुना नदी के किनारे 17 अलग-अलग जगहों पर कई किलोमीटर तक खास घाट बनाए गए हैं, ताकि भक्तों को छठ पूजा करने के लिए सही सुविधाएं मिल सकें।" BJP MLA संदीप सहरावत ने IANS को बताया, "हमारे सीएम ने पोचनपुर छठ घाट का उद्घाटन किया और खुद सभी तैयारियों का मुआयना किया। उन्होंने सभी तैयारियों का रिव्यू किया। मैं मुख्यमंत्री को उनकी कोशिशों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"
इसके बाद, सीएम रेखा गुप्ता ने लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया, जिसमें छठ घाट, 153 गलियां, सीवर और पानी की लाइनें और गणेश नगर कॉम्प्लेक्स में एक पुलिया शामिल हैं। उन्होंने धोबी समुदाय के लोगों को इलेक्ट्रिक आयरन बांटे और यमुना घाटों पर BJP द्वारा किए गए इंतज़ामों के बारे में बताया ताकि पूर्वांचल के लोग बिना किसी परेशानी के छठ पूजा कर सकें। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "यह घाट न सिर्फ हमारे पूर्वांचल भाई-बहनों की आस्था का प्रतीक है, बल्कि दिल्ली के सांस्कृतिक गौरव और भागीदारी की पहचान भी बनेगा।"
सीएम रेखा गुप्ता ने लिखा, "BJP सरकार के नेतृत्व में जिस लगन और संवेदनशीलता के साथ छठ पर्व की तैयारियां की जा रही हैं, वह अभूतपूर्व है। इस बार जब हमारी बहनें यमुना के किनारे सूर्य देव को अर्घ्य देंगी, तो वे साफ और शुद्ध पानी में खड़ी होकर अर्घ्य देंगी। यह नया घाट दिल्ली में आस्था और विकास के संगम का प्रतीक है।"
अन्य प्रमुख खबरें
प्रधानमंत्री और महापुरुषों का अपमान नहीं सहेंगे, समाजसेवी नबी सलमान का तीखा बयान
अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 261 ग्राम स्मैक बरामद
चंदौली: रेलवे स्टेशन के पास दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
Mission Shakti: यूपी में आधी आबादी पर पूरा ध्यान, मिल रही नई उड़ान
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड ! इन 5 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी
पीलीभीत पुलिस ने चलाया पैदल गश्त अभियानः एसपी के निर्देश पर आमजन में बढ़ा सुरक्षा का भरोसा
झांसी में मोबाइल फोन चोरी और गुम होने के मामलों में बढ़ोतरी, अब घर बैठे करें ब्लॉक
खेत में पानी लगाने गए किसान का मिला शव, हत्या की आशंका
पीलीभीत: मामूली विवाद ने ली महिला की जान, हथौड़े से वारदात ने गांव में फैलाया दहशत
पीलीभीत : आम के बाग में मिला अज्ञात का शव, गोली लगने से हुई मौत