देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में प्रस्तावित कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक की। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले को भव्य, सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू हो गई हैं। सचिवालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक में कुंभ की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "हमारा लक्ष्य कुंभ में परिवहन, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं को उच्च स्तर का बनाना है।
नए घाटों, पार्किंग स्थलों, शौचालयों, बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं के निर्माण पर काम शुरू हो गया है। हम साधु-संतों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद लेकर कुंभ को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करेंगे।" उन्होंने अधिकारियों को मास्टर प्लान के तहत मेला क्षेत्र को सेक्टरों में विभाजित कर अक्टूबर 2026 तक स्थायी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। नए घाटों के निर्माण, कांगड़ा घाट के विस्तारीकरण, मौजूदा घाटों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने और गंगा कॉरिडोर से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा।
साथ ही ऋषिकेश के घाटों पर सीसीटीवी, अपशिष्ट प्रबंधन, पिंक टॉयलेट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। धार्मिक कार्यक्रमों के लिए अखाड़ों के सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा आपदा प्रबंधन पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा, "इस बार बारिश और आपदा ने पूरे राज्य को प्रभावित किया है। केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हमेशा उत्तराखंड को प्राथमिकता दी है।
केंद्र और राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के नामित अधिकारियों के सहयोग से नुकसान का आकलन और राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है।" उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र से पूरी मदद मिलेगी। धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर बताया कि सचिवालय में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान नशे के खिलाफ अभियान तेज करने, बारिश के बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के वायरल वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने हरिद्वार कुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी हितधारकों से सहयोग की अपील की। बैठक में विधायक मदन कौशिक, प्रेम अग्रवाल, आदेश चौहान, रेनू बिष्ट, अनुपमा रावत और रवि बहादुर मौजूद थे। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की निगरानी और कुंभ की तैयारियों को समय पर पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया। धामी ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि कुंभ मेला न केवल धार्मिक, बल्कि ढांचागत और प्रबंधन की दृष्टि से भी एक मिसाल बने।"
अन्य प्रमुख खबरें
Aaj Ka Rashifal 22 January 2026 : इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 22 January 2026: गुरुवार 22 जनवरी 2026 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
Aaj Ka Rashifal 21 January 2026 : इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 21 January 2026: बुधवार 21 जनवरी 2026 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
Aaj Ka Rashifal 20 January 2026 : इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 20 January 2026: मंगलवार 20 जनवरी 2026 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
Aaj Ka Rashifal 19 January 2026 : इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 19 January 2026: सोमवार 19 जनवरी 2026 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
Aaj Ka Rashifal 18 January 2026 : इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 18 January 2026: रविवार 18 जनवरी 2026 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
Aaj Ka Rashifal 17 January 2026 : इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 17 January 2026: शनिवार 17 जनवरी 2026 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल