उज्जैन महाकाल मंदिर: बंद होगी भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग, जानिए क्यों लिया गया फैसला

खबर सार :-
नए साल की शाम को होने वाली भीड़ को देखते हुए, महाकाल मंदिर में भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर से बंद कर दी जाएगी। 5 जनवरी तक केवल ऑफ़लाइन फ़ॉर्म भरकर ही अनुमति दी जाएगी।

उज्जैन महाकाल मंदिर: बंद होगी भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग, जानिए क्यों लिया गया फैसला
खबर विस्तार : -

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दुनिया भर में मशहूर ज्योतिर्लिंग मंदिर ने 25 दिसंबर, 2025 से 5 जनवरी, 2026 तक रोज़ाना सुबह होने वाली भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग रोक दी है। महाकाल मंदिर कमिटी ने यह फ़ैसला नए साल के दिन दर्शन के लिए आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लिया है। इस दौरान, भक्त सिर्फ़ ऑफ़लाइन बुकिंग के ज़रिए ही भस्म आरती में हिस्सा ले पाएंगे।

नए साल पर उमड़ता है आस्था का सैलाब

मंदिर कमिटी के एडमिनिस्ट्रेटर प्रथम कौशिक ने शनिवार को बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में आमतौर पर नए साल के दिन भारी भीड़ होती है। 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच उज्जैन में लगभग 10 लाख भक्तों के आने की उम्मीद है। यह फ़ैसला भीड़ को मैनेज करने, सुरक्षा पक्का करने और दर्शन की आसान व्यवस्था पक्का करने के लिए लिया गया है। उन्होंने नए साल के दिन महाकालेश्वर मंदिर आने वाले भक्तों को सलाह दी कि वे पहले से प्लान बनाकर चलें, समय पर पहुंचें और भस्म आरती और दर्शन के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करें।

अनुमति के लिए करना होगा इंतजार

एडमिनिस्ट्रेटर प्रथम कौशिक ने बताया कि नए साल के दिन, भक्त त्रिवेणी म्यूजियम से एंट्री करेंगे, महाकाल लोक, मान सरोवर, फिर टनल से होते हुए गणेश मंडपम जाएंगे और बछड़ा गणेश मंदिर के सामने बनी एग्जिट टनल से बाहर निकलेंगे। एंट्री ऑफलाइन सिस्टम से दी जाएगी। फॉर्म एक दिन पहले भरना होगा और आने वालों की संख्या के आधार पर परमिशन दी जाएगी।

मंदिर समिति ने किए खास बदलाव

गौरतलब है कि नए साल के मौके पर महाकाल मंदिर में देश भर से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। इसे देखते हुए मंदिर कमिटी ने दर्शन और भस्म आरती के मैनेजमेंट में खास बदलाव किए हैं। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और रूट प्लान तैयार किया गया है। जो भक्त बिना परमिशन के भस्म आरती देखना चाहते हैं, उनके लिए मंदिर कमिटी ने मोबाइल भस्म आरती सिस्टम भी शुरू किया है। भक्त लाइन में खड़े होकर दूर से भस्म आरती देख सकते हैं, जिससे भीड़ में भी आसानी से दर्शन हो सकें।

चारधाम से कतारें लगेंगी?

पिछले कुछ सालों से, नए साल पर भारी भीड़ को देखते हुए, मंदिर प्रशासन चारधाम मंदिर के सामने कतारें लगवाता रहा है। इस नए साल में भी शायद यही दर्शन सिस्टम रहेगा। दर्शन करने वालों को कर्कराज पार्किंग से शक्तिपथ के ज़रिए, श्री महाकाल महालोक से मंदिर में एंट्री दी जाएगी। इसके बाद, भक्त गणेश और कार्तिकेय मंडप से दर्शन कर सकेंगे। भक्तों के लिए परमिशन सिस्टम भी बंद रहेगा।

अन्य प्रमुख खबरें