रक्षाबंधन 2025 : भाई-बहन के प्यार का त्योहार, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

खबर सार :-
रक्षाबंधन 2025 : इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को है, यह त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को और गहरा करने का एक बेहतरीन अवसर होगा। जानें शुभ मुहूर्त और भद्रा काल का असर। साथ ही, जानिए इस त्योहार का महत्व और तैयारियों के बारे में सब कुछ।

रक्षाबंधन 2025 : भाई-बहन के प्यार का त्योहार, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
खबर विस्तार : -

रक्षाबंधन 2025 : भारतीय संस्कृति में रक्षाबंधन का बहुत ही विशेष स्थान है। यह वह पावन पर्व है जब बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशम का धागा जिसे राखी कहा जाता है, बांधती हैं। इसके साथ ही बहने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं, भाई भी बहन की उपहार के साथ रक्षा का वचन देते हैं। इतिहास में इसकी ढेरों कहानियां प्रचलित हैं। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट बंधन को और मजबूत करता है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा। हालाँकि, श्रावण पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त की दोपहर से शुरू हो जाएगी लेकिन उदया तिथि के हिसाब से रक्षाबंधन 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन 2025 : भद्रा काल का प्रभाव या नहीं?

पिछली बार भद्रा काल की वजह से कई तरह की बाधाएं रक्षा बंधन में देखने को मिली थीं जिसकी वजह से बहुत असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उसका बात का प्रभाव आज भी लोगों में दिखाई दे रहा है। सब यह पता करना चाहते हैं कि इस बार भद्रा काल की क्या स्तिथि है। कई लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं राखी बांधने का समय भद्रा काल में तो नहीं पड़ रहा। असल में, ऐसी मान्यता है कि भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। लेकिन इस बार भाई-बहन के प्यार में भद्रा काल किसी प्रकार की रूकावट नहीं डाल रहा।

भद्रा काल 8 अगस्त की दोपहर से 9 अगस्त की सुबह तक ही रहेगा। चूंकि रक्षाबंधन 9 अगस्त को है, इसलिए भद्रा का असर रक्षाबंधन के दिन जब बहन भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधेगी तो किसी प्रकार की कोई रूकावट नहीं होगी। इस बार भाई-बहन खुश हो सकते हैं, क्योंकि भद्रा काल का असर नहीं होगा, और जैसा कि कहते हैं, शुभ घड़ी आई, इस बार बिना किसी बाधा के रक्षाबंधन शुभ घड़ी में धूमधाम से मनाया जा सकेगा।

रक्षाबंधन 2025 : राखी बांधने का शुभ समय

कहीं कहीं पर रक्षाबंधन पर बहनें व्रत रखती हैं और शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधती हैं। इस साल 9 अगस्त को सुबह 5ः35 बजे से दोपहर 1ः24 बजे तक राखी बांधने का सबसे अच्छा समय है। इस दौरान राखी बांधने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12ः00 से 12ः53 बजे तक रहेगा, जो किसी भी मांगलिक कार्य के लिए सर्वाेत्तम माना जाता है।

अन्य प्रमुख खबरें