भक्तों के इन राहों में बड़े गड्ढे हैं, साहब! सावन भी करीब है, कांवड़ भी लाना है

खबर सार :-
जिस स्थान पर कई मंदिर हैं, वहां की सड़कें बेहद खराब हैं। अधिकारियों से फिर मांग की जा रही है कि साहब, जल्द इनको सही करवा दीजिए, वरना भक्तों को चोटिल होना पड़ेगा। मंदिरों के पास की सड़कें कई साल से गड्ढे ही गड्ढे हैं।

भक्तों के इन राहों में बड़े गड्ढे हैं, साहब! सावन भी करीब है, कांवड़ भी लाना है
खबर विस्तार : -

झांसी, झांसी के महानगर वार्ड नंबर 50 में काफी प्राचीन शिव मंदिर हैं। इनमें बड़ा गांव गेट, महाकालेश्वर मंदिर, राजा बाबा मंदिर, महामृत्युंजय महाकालेश्वर मंदिर आदि हैं। इसके अलावा दूर के बाबा और पाताली हनुमान मंदिर भी हैं। अब सावन माह शुरू होने वाला है और इसमें शिव भक्त जलाभिषेक करने यहां के मंदिरों में काफी संख्या में पहुंचते हैं। लेकिन मंदिरों तक पहुंचने वाले रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं,ं क्योंकि झांसी में बारिश काफी हुई है। इसलिए इन सड़कों की हालात काफी खराब हो गई है। सड़क के गड्ढे में काफी पानी भरा होता है, जिससे यहां से निकलने में बड़ी दिक्कत होती है।

इन रास्तों से कावड़ यात्रा निकालना भी काफी मुश्किल हो सकता है। अब इन सड़कों पर राहगीर का भी चलना जोखिम लेना है। वहां गड्डे होने के कारण राहगीर घायल हो रहे हैं। यह रहने वाले स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले 5 साल से सड़क की हालत काफी खराब है। शिकायत करने पर भी समस्या को अभी तक नहीं देखा गया है। इस एरिया में तीन महाकालेश्वर मंदिर हैं, जिसमें कांवरिया जल चढ़ाने आते हैं और इन दिनों भीड़ हो जाती है।

सड़क के गड्डों की वजह से इन श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। महानगर में हो रही लगातार बारिश से भी इस सड़क का हाल बहुत बुरा हो चुका है। ऑटो, स्कूटर मोटरसाइकिल आदि से निकलने वाले अक्सर यहां गिर पड़ते हैं। स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है की सड़क की इस हालत की शिकायत कई बार संबंधित विभागों में कर चुके हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

अन्य प्रमुख खबरें