Kartik Saptami : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि मंगलवार को है। इस दिन त्रिपुष्कर और रवि योग का संयोग बन रहा है। सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा रात 10 बजकर 14 मिनट तक धनु राशि में रहेंगे। इसके बाद मकर राशि में गोचर करेंगे। द्रिक पंचांग के अनुसार, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर शाम 4 बजकर 15 मिनट तक रहेगा। इस दिन कोई विशेष त्योहार नहीं है, आप चाहें तो मंगलवार व्रत रख सकते हैं, जो कि राम भक्त हनुमान को समर्पित है।
स्कंद पुराण के अनुसार, मंगलवार के दिन ही राम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था, जिस वजह से इस दिन उनकी पूजा का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। हनुमान जी को मंगल ग्रह के नियंत्रक के रूप में पूजा जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से जीवन के कष्ट, भय और चिंताएं दूर हो जाती हैं। साथ ही, मंगल ग्रह से संबंधित बाधाएं भी समाप्त होती हैं। इस दिन बजरंगबली की पूजा करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म-स्नान आदि करने के बाद पूजा स्थल को साफ करें।
फिर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और पूजा की सामग्री रखें और उस पर अंजनी पुत्र की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल और प्रसाद चढ़ाएं। हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कर बजरंगबली की आरती करें। इसके बाद आरती का आचमन कर आसन को प्रणाम करके प्रसाद ग्रहण करें।
शाम को भी हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है। इस दिन लाल कपड़े पहनना और लाल रंग के फल, फूल और मिठाइयां अर्पित करना शुभ माना जाता है। इस पावन दिन पर हनुमान जी की आराधना कर जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना करें। रवि योग ज्योतिष में एक शुभ योग माना गया है। यह तब बनता है जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है।
इस दिन निवेश, यात्रा, शिक्षा या व्यवसाय से संबंधित काम की शुरुआत करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। वहीं, इस दिन 'त्रिपुष्कर योग' भी बन रहा है। यह योग तब बनता है जब रविवार, मंगलवार या शनिवार के दिन द्वितीया, सप्तमी या द्वादशी में से कोई एक तिथि हो।
अन्य प्रमुख खबरें
Panchang 28 October 2025: मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
बिहार के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर, जहां भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं भगवान भास्कर
Aaj Ka Rashifal 27 October 2025: इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 27 October 2025: सोमवार 27 अक्टूबर 2025 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
Kharna Chhath Puja 2025: महापर्व छठ का आज दूसरा दिन, जानें खरना की पूजा विधि और महत्व
Chhath Puja 2025: छठ पूजा का महत्व , सबसे पहले किसने की छठ पूजा
Aaj Ka Rashifal 26 October 2025: इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 26 October 2025: रविवार 26 अक्टूबर 2025 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
सौभाग्य और समृद्धि का पर्व लाभ पंचमी, जानें शुभ कार्य और पूजा विधि
Aaj Ka Rashifal 25 October 2025: इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 25 October 2025: शनिवार 25 अक्टूबर 2025 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
खरशाली के लिए चली यमुना डोली, बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट
Aaj Ka Rashifal 24 October 2025: इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
Panchang 24 October 2025: शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025 का पंचांग, जानें विशेष पर्व एवं राहुकाल
अपने धाम से विदा हुए बाबा केदार, ओंकारेश्वर में होंगे विराजमान