Bada Mangal 2025 : ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार पर करें इन मंत्रों का जाप,  बजरंगबली की बसरेगी कृपा

खबर सार : -
मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। वहीं ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले हर मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने से कई बिगड़े काम बन जाते हैं। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है।

खबर विस्तार : -

Bada Mangal 2025 : भगवान श्रीराम के अनन भक्त हनुमान को मंगलवार का दिन खास तौर पर समर्पित है। यह दिन पवन पुत्र भगवान हनुमान की पूजा के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। वहीं ज्येष्ठ में पड़ने वाले हर मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने से कई बिगड़े काम बन जाते हैं। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है। ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले सभी मंगलवारों को बेहद खास माना जाता है। इस बार कुल 5 मंगलवार पड़ेंगे। ज्येष्ठ  माह का पहला बड़ा मंगलवार 13 मई और आखिरी 10 जून को पड़ रहा है। 

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले बड़े मंगल पर श्री हनुमान की विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है। कुछ चमत्कारी मंत्र और उपाय हैं जिनसे अंजनी पुत्र प्रसन्न होते हैं और दुख-दर्द से मुक्ति दिलाते हैं। ऐसे मंत्र जो नकारात्मकता को दूर करते हैं, दुश्मनों को हावी नहीं होने देते और नौकरी में आ रही बाधा से मुक्ति दिलाते हैं। आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में.....

Bada Mangal 2025 : श्री हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप 

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं ह्रौं ह्रौं॥ ह्म हनुमते रुद्रात्मकाय ह्म फट्। बड़े मंगल पर हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करने से हर तरह की बाधा का नाश होता है।

''ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय''  इस मंत्र का जाप करने से भूत-प्रेत बाधा और अन्य नकारात्मक शक्तियों से व्यक्ति सुरक्षित रहता है।

"ॐ नोम भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा, ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् स्वाहा, ओम नमो भगवते हनुमते नमः"। इस मंत्र उत्तम लाभ देता है।

 "ऊं हं हनुमते नम:।  यह मंत्र बहुत लाभकारी माना जाता है। कहा जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को हर कष्ट और रोग से मुक्ति मिलती है।

बजरंगबली को प्रसन्न करने के उपाय

पवन पुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय भी है जिन्हें करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर हो सकती हैं। दरअसल बड़े मंगल के दिन हनुमानजी को लाल फूल, लाल वस्त्र और गुड़-चना अर्पित करें। ऐसा करने से बजरंगबली की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी और आपको धन का लाभ भी मिलेगा।

इसके अलावा बड़े मंगल पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें। आपको इसका पाठ पूरे 5 मंगलवार को करना है। हो सके तो 5,7,11,21 या 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से विशेष फल मिलता है और मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं।

नोटः यह जानकारी सामान्य मान्यताओं और धार्मिक ग्रंथों में आधारित है। यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है। इंडिया पब्लिक खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

अन्य प्रमुख खबरें