Udaipur Files: राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal murder case) पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान के उदयपुर में हुई इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। एक ओर जहां 11 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म पर कोर्ट ने रोक लगा दी है, तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म निर्माता को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। यह फिल्म 28 जून 2022 को उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े हुई हत्या पर आधारित है। कन्हैयालाल की हत्या भाजपा नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर की गई थी।
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के प्रोड्यूसर अमित जानी को शुक्रवार को सोशल मीडिया के ज़रिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस मामले की जानकारी मिलते ही फिल्म के निर्देशक भरत एस. श्रीनेत और निर्माता अमित जानी मोहाली स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं, राज्य भर के 20 से ज़्यादा सिनेमाघरों को पत्र लिखकर धमकी दी गई है कि अगर फिल्म दिखाई गई तो उनकी तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में फिल्म की रिलीज़ को लेकर सुनवाई हुई। अदालत ने फिल्म की रिलीज़ पर अंतरिम रोक लगा दी। अदालत ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस मामले में अंतिम फैसला नहीं ले लेती, तब तक फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद को सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की धारा 6 के तहत केंद्र सरकार के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए दो दिन का समय दिया। अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो केंद्र सरकार को एक हफ्ते के भीतर फैसला लेना होगा।
बता दें कि 'उदयपुर फाइल्स' 28 जून 2022 को उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या (Kanhaiya Lal murder case) पर आधारित है। कन्हैया लाल पर पूर्व भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने का आरोप था, जिसके बाद दो हमलावरों ने उनकी दुकान में घुसकर उनका गला रेतकर हत्या कर दी थी। हमलावरों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया।
इस फिल्म में विजय राज, रजनीश दुग्गल और प्रीति झंगियानी जैसे मंझे हुए कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि, जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने एक याचिका दायर कर दावा किया कि फिल्म की विषयवस्तु सांप्रदायिक तनाव भड़का सकती है। जबकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को प्रमाणपत्र देने से पहले कई कट लगाए थे। वहीं, फिल्म के निर्माता का कहना है कि यह किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि कट्टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ है। विवाद के बीच कन्हैया लाल के परिवार ने फिल्म का समर्थन किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Filmfare Awards 2025 में 'लापता लेडीज' का दबदबा...जीते 13 अवॉर्ड, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार
Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' में होगा बड़ा धमाका, नीलम और तानिया मित्तल की बिग बॉस लगाएंगे क्लास
Amitabh Bachchan Birthday: 83 के हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सितारों ने 'बिग बी' को दी बधाई
Mahabharat: महाकाव्य वही...तकनीक नई, युवा पीढ़ी देखेगी AI के रंग में रंगी महाभारत, इस दिन होगी रिलीज
Karva Chauth Mehndi Design : प्रियंका चोपड़ा ने लगवाई करवाचौथ की मेहंदी, लिखवाया पति निक का नाम
Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह ने सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
The Ba**ds Of Bollywood: मुसीबत में फंसे शाहरुख खान... दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा समन
Rajvir Jawanda: जिंदगी की जंग हारे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, 35 साल की उम्र में हुआ निधन
Shilpa Shetty: 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी से 5 घंटे तक हुई पूछताछ
Bigg Boss 19: घर में एंट्री लेते ही मालती ने खोल दी तान्या मित्तल की पोल, बोलती हुई बंद