सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी

खबर सार :-
Singer B Praak Death Threat: हाल ही में, सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच शुरू हो गई है।

सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी
खबर विस्तार : -

B Praak Death Threat: जाने-माने पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने 10 करोड़ रुपये की भारी भरकम फिरौती भी मांगी गई है। साथ ही एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है, ये भी कहा कि अगर उस समय के अंदर पैसे नहीं दिए गए तो बी प्राक और उनके साथियों को  को "खत्म" कर दिया जाएगा। ये धमकी लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) द्वारा दी गई है।

B Praak Death Threat:  विदेशी नंबर से मिली धमकी  

मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके दोस्त और साथी पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू (Dilnoor Bablu) के जरिए दी गई। दिलनूर बबलू, जो वन राइज सोसाइटी, सेक्टर 99, मोहाली में रहते हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, 5 जनवरी को दोपहर 3:11 बजे उन्हें एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए। अगले दिन, 6 जनवरी को दोपहर 2:24 बजे, उन्हें उसी नंबर से एक और कॉल आया, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्हें एक वॉइस मैसेज मिला जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को "आरजू बिश्नोई" (Arzoo Bishnoi) बताया। 

एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम 

वॉइस मैसेज में मांग की गई कि B Praak एक हफ्ते के अंदर 10 करोड़ रुपये का इंतज़ाम करें। अगर पैसे नहीं दिए गए, तो बी प्राक और उनके साथियों को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। धमकी देने वाले ये भी कहा कि "तुम किसी भी देश में चले जाओ, अगर हमारे साथ नहीं चले तो मिट्टी में मिला देंगे।" दिलनूर ने बताया कि वह और बी प्राक अक्सर शो और शूटिंग के लिए यात्रा करते हैं, और इसलिए उनकी सुरक्षा खतरे में है। उन्हें अपने घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने

माना जाता है कि आरजू बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक कुख्यात सदस्य है, जो फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है। शक है कि यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी है। दिलनूर ने पुलिस को स्क्रीनशॉट और वॉइस रिकॉर्डिंग सौंप दी है और सुरक्षा की गुज़ारिश की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पहले भी ऐसे ही मामलों में सामने आया है, जहां बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज़ को फिरौती के लिए निशाना बनाया गया है।

अन्य प्रमुख खबरें