Ahaan-Aneet Relationship: मोहित सूरी की "सैयारा" को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म की पॉपुलैरिटी के साथ-साथ, इसके लीड एक्टर्स, अहान पांडे और अनीत पड्डा के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी चर्चा का विषय रही है। लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं कि दोनों न केवल दोनों रील लाइफ बल्कि असल ज़िंदगी में भी डेटिंग कर रहे हैं। अनित की बर्थडे पार्टी में अहान की मौजूदगी और दोनों की साथ में वायरल तस्वीरों ने इन कयासों को और हवा दी है। इस बीच, करण जौहर ने भी सैयारा कपल के रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल एक इंटरव्यू में, करण जौहर ने अहान और अनित को "बॉलीवुड का अगला IT कपल" बताया। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि दोनों में से किसी ने भी अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। करण ने कहा, "अगर वे डेटिंग कर रहे हैं, तो मुझे नहीं पता क्योंकि यह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है।" हालांकि करण ने कोई साफ जवाब नहीं दिया, लेकिन फैंस का मानना है कि उन्होंने रिश्ते की ओर इशारा किया है।
'सैयारा' 18 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई थी और इसने दुनिया भर में 570.67 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी। करण जौहर ने दोनों एक्टर्स की तारीफ़ करते हुए कहा, "वे पहले सुपरस्टार नहीं थे, लेकिन अब वे सुपरस्टार हैं।" वर्कफ्रंट की बात करें तो, अहान अली अब्बास जफर की अगली फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी, वहीं अनीत को मैडॉक फिल्म्स की हॉरर-कॉमेडी 'शक्ति शालिनी' के लिए पहले ही चुन लिया गया है। 'सैयारा' की सफलता के बाद, अहान पांडे को बॉबी देओल स्टारर एक एक्शन मूवी मिली है।
'डेक्कन क्रॉनिकल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं थी। लंबे शूटिंग शेड्यूल के दौरान अहान और अनित की दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ी। कहा जाता है कि अहान अक्सर अनित का ख्याल रखता था और इसी दौरान उन्हें प्यार हो गया। सूत्रों का कहना है कि यह रिश्ता अब एक सीरियस मोड़ ले चुका है लेकिन दोनों इसे मीडिया और दुनिया की नज़रों से छिपाकर रखना चाहते हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Bigg Boss 19 में अरमान मालिक ने ली एंट्री, भाई अमाल को तान्या मित्तल से दूर रहने की दी सलाह
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना
नील भट्ट से अलगाव की खबरों के बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने फैंस से की ये भावुक अपील
दिल्ली क्राइम सीजन-3 में बड़ी दीदी का किरदार निभाना चैलेंजिंग: हुमा कुरैशी
'दे दे प्यार दे 2' के रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची रकुल प्रीत
Vijay Kisses Rashmika: विजय देवरकोंडा ने सरेआम रश्मिका मंदाना को किया KISS, वीडियो हुआ वायरल
Sunanda Sharma: सिंगर सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर बुलाकर फैन को लगाया गले, Video हुआ वायरल