Kesari 2 Online Leaked: जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी: चैप्टर-2' आखिरकार 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कहानी, एक्टिंग और डायरेक्शन की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि, फिल्म के रिलीज होते ही बड़ा झटका लगा है, दरअसल यह पाइरेसी का शिकार हो गई है।
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी 2 को कई टोरेंट साइट्स जैसे कि मूवीरुलज़, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, तमिलरॉकर्स समेत कई अन्य पर HD प्रिंट्स में लीक किया गया। साथ ही फिल्म से जुड़े कीवर्ड जैसे 'केसरी 2 मूवी डाउनलोड', 'केसरी 2 मूवी HD डाउनलोड', 'केसरी 2 फिल्मीजिला', 'केसरी 2 तमिलरॉकर्स', 'केसरी 2 टेलीग्राम लिंक्स' और 'केसरी 2 मूवी फ्री एचडी डाउनलोड' इन प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं।
लोग इन प्लेटफॉर्म से फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं, जिससे सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या पर असर पड़ने की संभावना है। इस लीक का सीधा असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है, जो मेकर्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक पाइरेसी के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह फिल्म मशहूर वकील सी. शंकरन नायर की जीवनी पर आधारित है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद जनरल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश सरकार से लोहा लेते हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जबकि इसके निर्माता करण जौहर हैं। इसमें अक्षय कुमार एक जुझारू वरिष्ठ वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में कोर्ट रूम ड्रामा को बेहद दमदार तरीके से पेश किया गया है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।
अन्य प्रमुख खबरें
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं
अब मैं पछता रही हूं...अमाल मलिक संग रिलेशनशिप की खबरों पर मालती चाहर ने तोड़ी चुप्पी
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए 'भाईजान', बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का जमावाड़ा
Tu Meri Main Tera Box Office Collection: तू मेरी मैं तेरा का... बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
'रात अकेली है: धुरंधर के शोर के बीच आई नवाजुद्दीन की धांसू मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा
Dhurandhar Box Office Collection Day: 'धुरंधर' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, ‘एनिमल’ को भी चटाई धूल