Jaat Controversy: सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इसका सीधा असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर भी देखने को मिल रहा है।
हालांकि, अब फिल्म 'जाट' के एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह सीन रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) पर फिल्माया गया है। इस सीन पर आपत्ति जताते हुए ईसाई समुदाय (Christian community) ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। अब देखना यह है कि फिल्ममेकर्स इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
दरअसल, फिल्म 'जाट' में विवाद की वजह रणदीप हुड्डा पर चर्च के अंदर फिल्माया गया एक सीन है। इस सीन में विलेन का रोल निभा रहे रणदीप हुड्डा चर्च के स्टेज के पास हिंसा कर रहे हैं। चर्च के अंदर खून-खराबा और गुंडागर्दी दिखाने पर ईसाई समुदाय ने गहरी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह दृश्य उनकी धार्मिक आस्था और चर्च जैसे पवित्र स्थलों का अपमान करता है। समुदाय का आरोप है कि ईसाई समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं।
इतना ही नहीं, क्रिश्चियन कम्युनिटी ने फिल्म 'Jaat' के विवादित सीन को लेकर सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी, हालांकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों से इसे रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की। ईसाई समुदाय ने फिल्म 'जाट' पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि जिस तरह से फिल्म को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों की नाराजगी सामने आ रही है, इससे निर्माताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है। ईसाई समुदाय ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पूरी टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस मुद्दे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन को और उग्र करने की चेतावनी दी गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' 100 करोड़ के क्लब में शामिल
Prashant Tamang: नहीं रहे 'इंडियन आइडल' सीजन 3 के विजेता प्रशांत तमांग, 43 साल की उम्र हुआ निधन
Jana Nayagan: थलपति विजय की 'जन नायकन' को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, U/A सर्टिफिकेट देने का आदेश