Dhurandhar Movie Review: रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अक्षय खन्ना, आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल स्टारर "धुरंधर" शुक्रवार 5 दिसंबर को रिलीज कर दी गई है। सोशल मीडिया पर इसे एक जबरदस्त फिल्म बताया जा रहा है। यामी गौतम के पति आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह अहम किरदार में हैं। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला रहा। हालांकि कुछ लोगों बता रहे हैं कि ये काफी लंबी है, जिससे यह थोड़ी बोरिंग लग सकती है।
फिल्म पर शुरुआती रिएक्शन इसे एक स्पाई थ्रिलर बताते हैं जिसमें रणवीर का एनर्जेटिक और शानदार परफॉर्मेंस दिखाया गया है। रणवीर की फिल्म रिलीज से महीनों पहले ही चर्चा का विषय बन गई थी। फिल्म के यूनिक कॉन्सेप्ट और एक्टर के जबरदस्त मेकओवर ने सभी का ध्यान खींचा है। 'धुरंधर' को साल 2025 की मोस्ट अवेटिड फिल्म कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। इस हिट स्पाई थ्रिलर से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक रॉ एजेंट का रोल कर रहे हैं जिसका कोडनेम "रथ ऑफ गॉड" है। उसका अतीत और बेरहम व्यवहार इस स्पाई थ्रिलर के लिए एक डार्क, सस्पेंस और थ्रिलिंग माहौल बनाता है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दर्शकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेकशन रिकॉर्ड तोड़ हो सकता है। फिल्म एक्शन से भरपूर है और एक सच्चे देशभक्त के लिए एक बेहतरीन मूवी है। चलों देखते हैं कि फिल्म देखने के बाद पब्लिक का क्या कहना है......
रणवीर सिंह की "धुरंधर" क पहला रिव्यू आ चुका है। यह फिल्म कमाल की है। तीन घंटे के जबरदस्त डायलॉग बाजी, रोंगटे खड़े कर देने वाले एक्शन स्टंट और एक दिलचस्प स्क्रिप्ट। रणवीर सिंह की शानदार वापसी। संजय दत्त और अक्षय खन्ना ने जबरदस्त स्टंट किए हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स और आखिरी आधा घंटा आपको हैरान कर देगा, और यही ही फिल्म की यूएसपी है। पिछले हफ्ते, तेरे इश्क में, और अब यह बड़ी फिल्म। बॉलीवुड के गोल्डन दिन वापस आ गए हैं।
फिल्म में पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक सस्पेंस बना हुआ था। सस्पेंस वाले सीन हमें और देखने के लिए उत्सुक रखते थे। फिल्म में आर. माधवन का रोल सबसे अच्छा है, क्योंकि जब भी वह आते हैं, सस्पेंस का टच देते हैं। अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए, एक दर्शक ने कहा कि एक्टर्स को पाकिस्तानी किरदारों को निभाने में मुश्किल हुई। शायद, लेकिन अक्षय खन्ना की परफॉर्मेंस शानदार है। उनके एक्सप्रेशन, डायलॉग और यहां तक कि उनके आंसू भी सीन में जान डाल देते हैं।
फिल्म देखने के बाद एक दर्शक ने कहा कि हालांकि यह लंबी है, लेकिन यह बोरिंग नहीं है। फिल्म 26/11 के सीन दिखाती है और इसे उस घटना से जोड़ने की कोशिश करती है। हालांकि यह लंबी है, लेकिन सीन इतने दिलचस्प हैं कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि यह कब खत्म हो जाती है। एक्शन के अलावा, फिल्म में रणवीर सिंह की प्यारी लव स्टोरी भी दिखाई गई है, मतलब आप बोर नहीं होंगे।
एक और दर्शक ने कहा कि, भले ही फिल्म में बड़ी कास्ट है, लेकिन हर एक्टर ने अपना रोल बहुत अच्छे से निभाया है। सभी के बीच एक कहानी है, जो एक दूसरे से जुड़ी है। फिल्म बहुत अच्छी है और 26/11 को ताज हमले पर बनाई गई है। हम इसे अपने परिवार के साथ देखने आए थे और बहुत मजा आया।
अगर आप बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन और शानदार ड्रामा देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म बहुत मजेदार है ! हालांकि अगर आप कमजोर दिल के हैं, तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है और इसका कारण है इसमें नजर आने वाली हिंसा ! खून-खराबे और क्रूरता का लेवल बहुत ज़्यादा है। इसे थोड़ा कम किया जा सकता था। इसे भारतीय सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्मों में से एक माना जाता है। साथ ही, फ़िल्म 3 घंटे 34 मिनट लंबी है। अगर आपको लंबी फिल्में पसंद नहीं हैं, तो यह आपके लिए नहीं है।
गौरतलब है कि देने वाली बात है कि फिल्म "धुरंधर" को आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है, जिन्होंने पहले आर्टिकल 370 और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी और इसने अच्छी-खासी कमाई की थी। हालांकि, यह देखना बाकी है कि फिल्म अपने पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाएगी। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के अंत में मेकर्स ने इसके अगले पार्ट का खुलासा किया है, जो 19 मार्च 2026 में आएगा, जिसका नाम रिवेंज होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द