Dhurandhar Box Office Collection Day 44 : बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 44 दिन भी रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर का दबदबा बरकरार है। हालांकि इस हफ्ते, दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर नई रिलीज फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजे निराशाजनक रहे हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस की 'हैप्पी पटेल' और वरुण शर्मा-पुलकित सम्राट स्टारर 'राहु केतु' दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही हैं। हैरानी की बात यह है कि 44 दिन पहले रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इन नई फिल्मों से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अभी भी मजबूती से टिकी हुई है।
'राहु केतु' ने शनिवार को लगभग 1.60 करोड़ कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 2.60 करोड़ हो गया है। वहीं, वीर दास स्टारर 'हैप्पी पटेल' (Happy Patel) ने पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म की कमाई में दूसरे दिन कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई और इसने सिर्फ 1.50 करोड़ कमाए। दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई सिर्फ 2.75 करोड़ रही।
प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द राजा साब' भी संघर्ष कर रही है। भारी बजट और ज़बरदस्त प्रमोशन के बावजूद, फिल्म की रफ्तार धीमी होती जा रही है। अपने नौवें दिन, फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ कमाए, और इसका कुल कलेक्शन अब तक सिर्फ 136.75 करोड़ तक पहुंचा है। लगभग 400 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म के लिए अब अपनी लागत वसूल करना बेहद मुश्किल लग रहा है।
नई फिल्मों के कमजोर प्रदर्शन के मुकाबले, रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर असली विनर बनकर उभरी है। रिलीज़ के 44 दिन बाद भी फिल्म का दबदबा कायम है। जहां नई रिलीज़ फिल्में 1 करोड़ कमाने के लिए भी संघर्ष कर रही हैं, वहीं 'धुरंधर' ने अपने 44वें दिन, शनिवार को लगभग 3 करोड़ का जबरदस्त कारोबार किया। फिल्म ने अब तक भारत में 821 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर चुकी है। 'धुरंधर' की सफलता के बाद, मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का एलान किया है। 'धुरंधर' का सीक्वल 19 मार्च, 2026 को रिलीज होगा। रणवीर सिंह की यह फिल्म यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से टकराएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' 100 करोड़ के क्लब में शामिल
Prashant Tamang: नहीं रहे 'इंडियन आइडल' सीजन 3 के विजेता प्रशांत तमांग, 43 साल की उम्र हुआ निधन
Jana Nayagan: थलपति विजय की 'जन नायकन' को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, U/A सर्टिफिकेट देने का आदेश