रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग

खबर सार :-
‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज होते ही ट्रेंड में आ गया है। रणवीर सिंह के एक्शन लुक और दिलजीत दोसांझ की आवाज ने इसे गैंगस्टर एंथम का सही रूप दिया है। विवादों से घिरी रही फिल्म अब सेंसर बोर्ड की मंजूरी के बाद 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
खबर विस्तार : -

Dhurandhar Song Easy-Easy Release : रणवीर सिंह, आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज और रणवीर के तीखे एक्शन अवतार ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। गाने को फिल्म का ‘गैंगस्टर एंथम’ बताया जा रहा है, जिसे दर्शक लगातार शेयर कर रहे हैं।

रणवीर का एक्शन अवतार बना आकर्षण का केंद्र

गाने के वीडियो में रणवीर सिंह का उग्र गैंगस्टर लुक पहली बार पूरी तरह सामने आया है। चेहरे पर खतरनाक स्माइल, हाथों में बंदूक और लगातार बदलते एक्सप्रेशन—इन सबने गाने की पूरी वाइब को मजबूत किया है। क्लिप में रणवीर को दुश्मनों पर गोलियां बरसाते हुए दिखाया गया है, जो उनके किरदार की तीव्रता को और गहरा करता है। सोशल मीडिया पर उन्होंने गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा कि यह फिल्म का सबसे एनर्जी-पैक्ड ट्रैक है।

दिलजीत–शाश्वत की जोड़ी ने जमाया धमाल

‘ईजी-ईजी’ को दिलजीत दोसांझ और शाश्वत सचदेव ने अपनी आवाज दी है। वहीं रैपर हनुमानकाइंड के रैप वर्स ने गाने को आधुनिक टच दिया है। गाने के लिरिक्स राज रंजोध और हनुमानकाइंड ने लिखे हैं, जो कहानी के मूड और गैंगस्टर थीम को और मजबूत करते हैं। म्यूजिक की बीट्स और रैप के पंचेस गाने को एक अलग ही एनर्जी प्रदान करते हैं।

रिलीज से पहले विवादों में घिरी ‘धुरंधर’

फिल्म ‘धुरंधर’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। उनका आरोप था कि फिल्म में मेजर मोहित शर्मा के जीवन से मिलते-जुलते तत्व दिखाए गए हैं। हालांकि, कोर्ट ने यह मामला सेंसर बोर्ड के पास भेज दिया और जांच के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की अनुमति दे दी। सेंसर बोर्ड ने साफ कर दिया कि फिल्म का मेजर मोहित शर्मा के जीवन से कोई संबंध नहीं है और यह पूरी तरह फिक्शनल कहानी है। निर्देशक आदित्य धर ने भी सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि फिल्म किसी भी वास्तविक व्यक्ति पर आधारित नहीं है।

तीन साल की मेहनत से बनी फिल्म

निर्देशक आदित्य धर ने इस फिल्म पर लगभग तीन साल काम किया है। कहानी की रिसर्च, कास्ट फाइनलाइजेशन और बजट तय करने में ही दो साल निकल गए। अब यह फिल्म बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। 5 दिसंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अन्य प्रमुख खबरें