Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: टीवी की दुनिया में अगर किसी शो ने सालों से दर्शकों का मन मोहा है, तो वो है "बिग बॉस"। हर साल, यह रियलिटी शो नए चेहरे, नए झगड़े, दोस्ती, प्यार और कभी-कभी दिल को छू लेने वाले पल पेश करता है। "बिग बॉस 19" का मौजूदा सीज़न दर्शकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा साबित हो रहा है। नौ हफ़्तों के सफर में जहाँ लड़ाई-झगड़ों और गुटबाज़ी ने माहौल को गरमा दिया है, वहीं इस हफ़्ते एक ऐसा टास्क देखने को मिला जिसने घर का माहौल पूरी तरह से बदल दिया। दिवाली के ख़ास मौके पर जब कंटेस्टेंट्स को अपने घरवालों के खत मिले, तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए।
दरअसल, जियो हॉटस्टार ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया, जिसने सभी को भावुक कर दिया। प्रोमो में दिखाया गया कि बिग बॉस ने इस हफ़्ते एक ख़ास कैप्टेंसी टास्क रखा था, जो सिर्फ़ एक टास्क नहीं, बल्कि एक दिल छू लेने वाला इमोशनल ट्विस्ट था। घरवालों को ये मौका दिया गया कि वे अपने घर से आई चिट्ठी पढ़ सकते हैं, लेकिन बदले में उन्हें कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़नी होगी। इस फैसले ने प्रतियोगियों को भावुक कर दिया, और इसके बाद जो हुआ वह शायद पहले कभी नहीं देखा गया था।
मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे और कुनिका सदानंद जैसे कंटेस्टेंट्स ने बिना एक पल भी गंवाए, अपने घर से आई चिट्ठी को गले लगा लिया और कैप्टेंसी छोड़ दी। पहले जहां कैप्टेंसी के लिए साप्ताहिक लड़ाई काफी जोरदार रही थी, वहीं इस बार आंसुओं और भावनाओं ने माहौल को गंभीर बना दिया। दर्शक भी प्रोमो देखकर भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। प्रशंसकों ने लिखा कि उन्होंने पहली बार बिग बॉस में एक दिल को छू लेने वाला पल देखा।
गौरतलब है कि नेहल चुडासमा फिलहाल घर की कप्तानी संभाल रही हैं, लेकिन कुछ प्रतियोगी इस दौड़ से बाहर हो गए हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि अगला कप्तान कौन बनता है। दरअसल घर के अंदर रिश्ते बदलने लगे हैं। जीशान कादरी के घर से बाहर होने के बाद, कुछ कंटेस्टेंट खुलकर सामने आ गए हैं, जबकि कुछ ने नए गठबंधन बनाने शुरू कर दिए हैं। इस हफ़्ते, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और मालती चाहर के सिर पर घर से बाहर होने की तलवार लटक रही है।
इस हफ़्ते, बॉलीवुड फ़िल्म "थामा" की स्टार कास्ट, रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, "वीकेंड का वार" (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar) एपिसोड में नजर आएंगे। इन सितारों की मौजूदगी से शो में एक नया रोमांच आने की उम्मीद है। साथ ही हॉरर का लड़का भी लगेगा। इसके अलावा, इस हफ़्ते बिग बॉस 19 में किसी भी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट का घर से बाहर होना तय नहीं है। क्योंकि इस पूरे हफ़्ते बिग बॉस 19 में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। जिस तरह पिछले हफ़्ते दशहरा के कारण किसी भी कंटेस्टेंट को नॉमिनेट नहीं किया गया था, उसी तरह इस हफ़्ते भी दिवाली के त्योहार के कारण किसी को नॉमिनेट नहीं किया जाना चाहिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द