Ashnoor Kaur : टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें (Bigg Boss 19) सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे बिग बॉस 19 में सब कुछ अनोखा और बिल्कुल नया है। इस बार कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ होस्ट सलमान खान का एक अनदेखा अवतार भी रियलिटी शो में देखने को मिलेगा।
अशनूर कौर इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनकर आई है। उनके आने से बिग-बॉस के घर की रौनक और भी बढ़ गई। तो आइए जानते हैं कौन हैं ये 21 साल की हसीना, जो रियलिटी शो में अपना जलवा दिखाने जा रही हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपना जलवा बिखेर चुकीं ये अदाकारा अब बिल्कुल अनदेखे और नए अंदाज में नजर आने को तैयार हैं।
बता दें कि 21 साल की अशनूर कौर पांच साल की उम्र में टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा था। वह 13 साल से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। अशनूर को झांसी की रानी, देवों के देव महादेव, साथ निभाना साथिया और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे कई सुपरहिट टीवी शोज के लिए जाना जाता है। टीवी शोज के अलावा, उन्होंने संजू और मनमर्जियां जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में नायरा का किरदार निभाया लोकप्रियता हासिल करने वाली अशनूर कौर एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अब रियलिटी टेलीविजन में कदम रख चुकी हैं।
अशनूर एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अशनूर के इंस्टाग्राम पर 90 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम के जरिए वह फैन्स से जुड़ी रहती हैं और जिदगी के अपडेट्स शेयर करती हैं। उन्होंने बिजनेस की दुनिया में भी कदम रखा है। उन्होंने अपना मेकअप ब्रांड लॉन्च किया है जिससे उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने मुंबई में अपना आलीशान घर खरीदा है। आज उनके पास अपना घर, गाड़ी और पैसा सब कुछ है। काम के साथ-साथ इस अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दिया और ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। भोली-भाली और मासूम सी दिखने वाली अशनूर को बिग बॉस के घर में देखना मजेदार होगा। कम उम्र में शोहरत और दौलत कमाने वाली अशनूर शो में दर्शकों को कितना प्रभावित करती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' में टक्कर, देखिए वीकेंड पर किसे दर्शकों ने दिया प्यार
सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' 100 करोड़ के क्लब में शामिल
Prashant Tamang: नहीं रहे 'इंडियन आइडल' सीजन 3 के विजेता प्रशांत तमांग, 43 साल की उम्र हुआ निधन