Ajey Box Office Collection: सीएम योगी पर बनी फिल्म 'अजेय' सिनेमाघरों में मचा रही धूम, ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई

खबर सार :-
Ajey Box Office Collection: फिल्म अजय, योगी आदित्यनाथ के साधारण जीवन से लेकर गोरखनाथ मठ में साधु बनने, राजनीति में प्रवेश करने और उत्तर प्रदेश की सत्ता तक पहुँचने की कहानी को दर्शाती है। निर्देशक ने फिल्म को प्रेरणादायक तरीके से प्रस्तुत किया है।

Ajey Box Office Collection: सीएम योगी पर बनी फिल्म 'अजेय' सिनेमाघरों में मचा रही धूम, ओपनिंग डे पर की इतनी कमाई
खबर विस्तार : -

Ajey Box Office Collection: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित बायोपिक "अजेय - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ अ योगी" ने रिलीज़ के बाद से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। "अजेय" का क्रेज सबसे ज़्यादा उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है। मुरादाबाद और वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए भारी भीड़ देखी गई।

जय श्री राम-योगी-योगी के नारों से गुंज उठा सिनेमाहॉल  

Ajey को लेकर दर्शकों का उत्साह इतना ज़्यादा था कि सिनेमाहॉल "जय श्री राम" और "योगी-योगी" के नारों से गूंज उठे। युवा, छात्र और समाजसेवी अपने परिवारों के साथ विशेष उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। अजेय को जॉली एलएलबी 3 और निशानाची से कड़ी टक्कर मिल रही है। दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म न केवल सीएम योगी के जीवन की प्रेरक यात्रा को उजागर करती है, बल्कि आज के समाज के नैतिक मूल्यों को भी दर्शाती है। 

दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह फिल्म बेहद शानदार है और इसे पूरे परिवार के साथ देखना चाहिए। यह फिल्म एक बहुत ही अच्छा संदेश देती है कि कैसे एक साधारण व्यक्ति अपने रिश्तों और सुख-सुविधाओं को त्यागकर योगी का मार्ग चुनता है। आज वह पूरे प्रदेश की सेवा में लगा हुआ है।"

Ajey Box Office Collection: पहले दिन की कमाई

हालांकि अजय की फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की, लेकिन फिल्म के प्रदर्शन पर नज़र रखने वाली वेबसाइट, इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के अनुसार, अजय ने पहले दिन केवल 20 लाख रुपये का ही  कारोबार कर पाई। हालांकि आने वाले दिनों में फिल्म कितनी कमाई करेगी ये तो वक्त बताएगा। 

रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित, इस फिल्म का निर्माण रितु मेंगी ने किया है और सह-निर्माता श्रीकांत पगडाला हैं। इसमें अनंत जोशी मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही परेश रावल, दिनेश लाल यादव, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत भी हैं। यह फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब "द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर" से प्रेरित है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित है।

अन्य प्रमुख खबरें