India vs West Indies 2nd Test Day 1 : नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट में खेला जा रहा है। पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने अपनी खराब फॉर्म से उबरते हुए टीम प्रबंधन के भरोसे को सही साबित किया और 165 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। हालांकि वह अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए, लेकिन जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 193 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने पहले दिन खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 318 रन बना लिए हैं।
पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण यशस्वी जायसवाल रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया। जायसवाल शतकों को बड़े स्कोर में बदलने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने इस टेस्ट में भी अपनी यह खूबी साबित की। जायसवाल इस समय 253 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ शुभमन गिल भी क्रीज पर हैं। गिल इस समय 68 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। गिल और जायसवाल के बीच साझेदारी 67 रनों तक पहुँच चुकी है। जोमेल वारिकन ने वेस्टइंडीज के दोनों विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
WPL 2026 : महिला प्रीमियर लीग में आज होंगे दो बड़े मुकाबले, इन टीमों के बीच होगा घमासान
‘बैट-आर’ की धुन पर दोस्ती: सुनील गावस्कर का जेमिमा रोड्रिग्स को अनोखा तोहफा
न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम में होगे बड़े बदलाव, ईसीबी ने दिए संकेत
T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, चोटिल तिलक वर्मा न्यूजीलैंड सीरीज से होंगे बाहर !
SL vs PAK 1st T20 Highlights: पहले टी20 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से दी शिकस्त
SL vs PAK 1st T20I: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहला टी20, विश्व कप की तैयारी परखने उतरेंगी दोनों टीमें
PAK vs SL T20 Series : श्रीलंका और पाकिस्तान में पहला मुकाबला आज, किसका पलड़ा रहा है भारी?
ICC Bangladesh T20 World Cup Controversy : भारत में खेलने या अंक गंवाने की अटकलें तेज
BCCI and BCB dispute 2026 : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी और बीसीबी के बीच मुलाकात तय