India vs West Indies 2nd Test Day 1 : नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट में खेला जा रहा है। पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने अपनी खराब फॉर्म से उबरते हुए टीम प्रबंधन के भरोसे को सही साबित किया और 165 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। हालांकि वह अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए, लेकिन जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 193 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने पहले दिन खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 318 रन बना लिए हैं।
पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण यशस्वी जायसवाल रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया। जायसवाल शतकों को बड़े स्कोर में बदलने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने इस टेस्ट में भी अपनी यह खूबी साबित की। जायसवाल इस समय 253 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ शुभमन गिल भी क्रीज पर हैं। गिल इस समय 68 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। गिल और जायसवाल के बीच साझेदारी 67 रनों तक पहुँच चुकी है। जोमेल वारिकन ने वेस्टइंडीज के दोनों विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी
बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ की दौड़ में स्मृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर