India vs West Indies 2nd Test Day 1 : नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट में खेला जा रहा है। पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने अपनी खराब फॉर्म से उबरते हुए टीम प्रबंधन के भरोसे को सही साबित किया और 165 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाए। हालांकि वह अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए, लेकिन जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 193 रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने पहले दिन खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 318 रन बना लिए हैं।
पहले दिन के खेल का मुख्य आकर्षण यशस्वी जायसवाल रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया। जायसवाल शतकों को बड़े स्कोर में बदलने के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने इस टेस्ट में भी अपनी यह खूबी साबित की। जायसवाल इस समय 253 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 173 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ शुभमन गिल भी क्रीज पर हैं। गिल इस समय 68 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। गिल और जायसवाल के बीच साझेदारी 67 रनों तक पहुँच चुकी है। जोमेल वारिकन ने वेस्टइंडीज के दोनों विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से
IND W vs SA W: भारत को हराकर साउथ अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि
India vs West Indies: भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबीज
BAN vs AFG : पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया, उमरजई का हरफनमौला प्रदर्शन
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल!
ICC Test Rankings : सिराज, कुलदीप और जडेजा ने लगाई लंबी छलांग, यशस्वी को हुआ नुकसान
BAN-W vs ENG-W : हीथर नाइट ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, इंग्लैंड ने 4 विकेट हराया
Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम
IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज