Rahul Gandhi Allegations : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा विधानसभा चुनाव में कथित वोट चोरी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की जीत को जानबूझकर हार में बदल दिया गया और चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई। इस संदर्भ में उन्होंने एक ' H-Files' प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने वोट डालने में इस्तेमाल की गई एक महिला की तस्वीर का हवाला दिया, जो असल में ब्राजील की मॉडल मैथियस फेरोरो की थी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया हरियाणा में 22 वोट एक मॉडल के नाम पर दर्ज किए गए, जो अलग-अलग नामों से वोट डालने के आरोप में शामिल थी। उन्होंने कहा कि यह महिला कभी सीमा, कभी स्वीटी, और कभी सरस्वती बनकर वोट डालने में शामिल थी। हालांकि, राहुल गांधी के द्वारा उठाए गए इस मुद्दे की जांच में यह सामने आया कि मैथियस फेरोरो एक फोटोग्राफर का नाम है, जिनकी तस्वीरें कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रॉयल्टी-फ्री इमेज के रूप में उपलब्ध हैं।

कांग्रेस ने इस महिला को ब्राजील की नागरिक बताते हुए दावा किया कि उसने हरियाणा चुनाव में धोखाधड़ी के तहत कई नामों से वोट डाले। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (ECI) से सवाल किया कि फर्जी मतदाताओं को हटाने में वह क्यों चुप है। उनका कहना था कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष होता, तो वह चुनावी प्रक्रिया में सुधार करता, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से भी चुनावों में गड़बड़ी की कई शिकायतें मिली हैं। उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग मिलकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस की संभावित जीत को कमजोर किया गया और यह पूरी प्रक्रिया साजिश के तहत की गई। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि ऐसी ही गड़बड़ी बिहार में भी हो सकती है, जैसा हरियाणा में हुआ था। राहुल ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि वोटिंग प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, और यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'H-Files' के हवाले से कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए, जिनमें से 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर थे। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव में पोस्टल बैलट और असली वोटों का रुझान पहले से काफी अलग था। पोस्टल बैलट्स में कांग्रेस को 76 सीटें मिलतीं, जबकि बीजेपी को केवल 17 सीटें, लेकिन अंतिम परिणाम में कांग्रेस 22,779 वोटों से हार गई।
राहुल ने यह भी कहा कि हरियाणा में एक बूथ पर 223 बार एक ही महिला का नाम दर्ज था, और उन्होंने चुनाव आयोग से यह सवाल पूछा कि इस महिला ने कितनी बार वोट डाले। इसके अलावा, राहुल ने आरोप लगाया कि बिहार में भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में कई परिवारों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं, और यह पूरी प्रक्रिया संदिग्ध है। राहुल ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया है, ताकि यह छुपाया जा सके कि कैसे लोग एक ही स्थान पर कई बार वोट डाल पाए। उनका कहना था कि यह साजिश चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए की गई।
राहुल गांधी ने युवाओं से अपील की कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आएं, और सत्य और अहिंसा के साथ चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखें। उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी हमला किया, और आरोप लगाया कि उन्होंने जनता से झूठ बोला।
अन्य प्रमुख खबरें
मोरारी बापू ने मानस राम यात्रा का किया समापन, रामनगरी में हुआ स्वागत
Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती और देव दीपावली पर PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों की अवैध हथियार फैक्ट्री ध्वस्त, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
Bengal Voter List 2002: पश्चिम बंगाल में SIR शुरू, 2002 की वोटर लिस्ट में मिले केवल 32 फीसदी नाम
रात भर चली पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई हथियार बरामद
Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, दो महीने में 13 बार डोली धरती
जलभराव, फसल मुआवजा व धान घोटाले के विरोध में इनेलो का राज्य भर में प्रदर्शन
Telangana bus accident: बस और टिपर की टक्कर में 20 लोगों की मौत, 25 लोग गंभीर रूप से घायल