बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट का इंतजार दर्शक सालों से कर रहे हैं। पहले दो पार्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने खूब हंसी का तड़का लगाया था।
हालांकि, अभी तक इस मामले पर न तो निर्माताओं की ओर से और न ही अभिनेता की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। वहीं फिल्म के तीसरे हीरो सुनील शेट्टी ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो परेश रावल के फिल्म 'हेरा फेरी-3' से हटने की वजह उनके और निर्माताओं के बीच कथित रचनात्मक मतभेद बताए जा रहे हैं। हालांकि, अभिनेता ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।